
जयपुर।
महाराष्ट्र के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान पर आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से मनोनीत उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में सभी राजनीतिक दलों की प्रसिद्ध हस्तियों, फिल्मी सितारों, उद्योगपतियों, खेल से जुड़ी हस्तियों और अन्य क्षेत्रों के नामचीन लोगों को आमंत्रित किया गया है। समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) भी जा सकते हैं। हालांकि वे जाएंगे या नहीं इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ।
जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सीएम गहलोत के पास भी निमंत्रण पहुंचा है। हालांकि वे समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई जाएंगे या नहीं इस बारे में अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। दरअसल, गुरुवार से ही विधानसभा का दो दिवसीय सत्र भी शुरू हो रहा है। इसके अलावा भी सीएम के शाम को कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हैं। ऐसे में वे समारोह में जाएंगे या नहीं, ये अंतिम समय में ही साफ़ हो पायेगा।
... जब मीडिया ने पूछा सवाल
इससे पहले उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने को लेकर मीडिया ने बुधवार को भी सीएम गहलोत से सवाल किया था। हालांकि सीएम ने सवाल का कोई सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया था। सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने महाराष्ट्र में पिछले दिनों हुए घटनाक्रमों का हवाला देकर भाजपा पर निशाना साधा।
सीएम गहलोत ने मीडिया के सवाल पर कहा, 'महाराष्ट्र की घटना तो लंबे समय तक जनता के दिलों दिमाग में याद रखी जाएगी। जिस रूप में आप रात के अंधेरे के अंदर राज्यपाल महोदय रिकमंड कर रहे हैं राष्ट्रपति शासन समाप्त करने का, प्रधानमंत्री जी बिना कैबिनेट बुलाए हुए रिकमंड कर रहे हैं राष्ट्रपति महोदय को, राष्ट्रपति महोदय पता नहीं उस वक्त क्या कर रहे थे उनको तकलीफ दी होगी उठाने की, साइन करवाए होंगे और उसके बाद में सुबह 5:47 पर राष्ट्रपति शासन समाप्त, 8:00 बजे शपथ मिस्टर फडणवीस की और अजीत पवार जी की और 8:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी जी का ट्वीट बधाई के लिए, पूरी सीक्वेंस जो है बताती है कि आप देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हो। इस प्रकार के निर्णयो से मैं समझता हूं कि इन सब ने अपनी प्रतिष्ठा खोई है, यह सब संस्थाएं है प्रधानमंत्री पद एक संस्था है, गृहमंत्री एक संस्था है, राज्यपाल महोदय एक संस्था के रूप में है और राष्ट्रपति महोदय हम सबके राष्ट्राध्यक्ष, यह तमाम जो संस्थाएं है उनकी गरिमा गिराने का अधिकार किसी को नहीं है। देश के अंदर और जो गिरायेगा उसको जनता कभी माफ नहीं करेगी।'
क्या मोदी-शाह होंगे शामिल?
शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को एक बयान दिया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता भेजा जाएगा। हालांकि, अभी ये कन्फर्म नहीं है कि पार्टी की ओर से उन्हें निमंत्रण दिया जाएगा या नहीं।
किसानों और विधवाओं को भेजा गया निमंत्रण
महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय वाडेत्तीवार ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 500-700 किसानों और विधवाओं को खास तौर से निमंत्रण भेजा गया है। इनमें महाराष्ट्र के हर जिले से लगभग 20 किसान शामिल हैं। वहीं सभी राजनीतिक दलों की प्रसिद्ध हस्तियों, फिल्मी सितारों, उद्योगपतियों, खेल से जुड़ी हस्तियों और अन्य क्षेत्रों के नामचीन लोगों को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।
Updated on:
28 Nov 2019 09:54 am
Published on:
28 Nov 2019 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
