25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदित सांघी को ओलम्पियाड इन इन्फोर्मेटिक्स में सिल्वर मेडल

उदित सांघी को ओलम्पियाड इन इन्फोर्मेटिक्स में सिल्वर मेडल

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 29, 2021

उदित सांघी को ओलम्पियाड इन इन्फोर्मेटिक्स में सिल्वर मेडल

उदित सांघी को ओलम्पियाड इन इन्फोर्मेटिक्स में सिल्वर मेडल



जयपुर, 29 जून
जयपुर निवासी 12वीं कक्षा के स्टूडेंट उदित सांघी ने 33वें इंटरनेशनल ओलम्पियाड इन इन्फोर्मेटिक्स 2021 में सिल्वर मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की है। दुनियाभर में कम्प्यूटर साइंस के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित कॉम्पटिशंस में से इस कॉम्पटिशन में उदित ने इंडिया की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर की ओर से वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर 19 से 25 जून तक आयोजित इस कॉम्पटिशन में पूरी दुनिया के 89 देशों से 351 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। अपनी सफलता के बारे में बोलते हुए उदित ने बताया कि वे नियमित रूप से ग्लोबल लेवल पर आयोजित होने वाले विभिन्न कॉम्पटिशन्स में पार्टिसिपेट करते रहे हैं। इसके लिए वे नियमित अध्ययन के साथ ही टीचर्स और माता पिता के मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताते हैं। गौरतलब है कि उदित के पिता धीरज सांघी आईआईटी कानपुर में कम्प्यूटर साइंस के प्रोफेसर रहे हैं और उनकी माता रश्मि सांघी पॉलिमर्स के क्षेत्र में पूरी दुनिया के टॉप रिसचर्स में आती हैं। धीरज सांघी ने बताया कि उदित बचपन से ही मेधावी हैं और नवीं कक्षा के बाद से ही अब तक ग्लोबल लेवल पर कई कॉम्पटिशन्स में विनर रह चुके हैं।