21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल्ट्राकैब को 47.78 करोड़ का ऑर्डर

एलटी एबी केबल्स की आपूर्ति का प्रोजेक्ट

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

अल्ट्राकैब को 47.78 करोड़ का ऑर्डर

मुंबई. अल्ट्राकैब लिमिटेड को स्टर्लिंग एंड विल्सन प्राइवेट लिमिटेड से लगभग रु. 47.78 करोड़ का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, नालंदा और गया जिले के लिए आरडीएसएस की सरकारी योजना के तहत परियोजना के लिए एलटी एबी केबल की आपूर्ति के लिए है। एलटी एबी केबल्स की आपूर्ति का प्रोजेक्ट मार्च 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है। अल्ट्राकैब भारत में वायर और केबल निर्माताओं का एक अग्रणी निर्माता और निर्यातक है। कंपनी की अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा भारत के शापर (राजकोट, गुजरात) में स्थित है, जो आधुनिक तकनीक, उपकरण, उच्च तकनीक वाली मशीनों से सुसज्जित है जो सर्वोत्तम गुणवत्ता मानक के केबल तैयार करती है। कंपनी के सम्मानित ग्राहकों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी ग्रुप, ताता पावर, हिंदुस्तान जिंक, आदित्य बिड़ला ग्रुप, विप्रो, गोदरेज, जिंदाल स्टील एंड पावर, पावर ग्रिड, बीएचईएल, वेस्टर्न रेलवे, बीपीसीएल, आईओसी, एचपीसीएल, गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट आदि शामिल हैं। प्रबंध निदेशक नितेश वघासिया ने कहा, स्थापना के बाद से कंपनी तेजी से बढ़ रही है।