11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak में बड़ा खुलासा: मामा-भांजे ने किया पेपर लीक, ऊंट, बादाम, केले जैसे थे कोडवर्ड

RPSC Paper Leak : आरोपियों ने कई कोड वर्ड बना रखे थे। उन्होंने सैटिंग के लिए ऊंट जय भवानी, बादाम, केले जैसे कोड वर्ड तय कर रखे थे।

2 min read
Google source verification
rpsc_paper_leak.jpg

RPSC Paper Leak : आरपीएससी पेपर लीक मामले में सदस्य बाबूलाल कटारा व उसके भांजे के साथ गिरफ्तार ड्राइवर गोपाल सिंह राजस्थान लोकसेवा आयोग में कई पूर्व चेयरमेन का ड्राइवर रहा है। ड्राइवर गोपाल सिंह करीब 25 साल से आयोग में सेवारत है। उसने ज्यादातर पूर्व अध्यक्षों की सरकारी कार ही चलाई। इसके कारण ही उसे विश्वासपात्र समझा जाता था। आयोगी सदस्यों की कार जरूरत पड़ने पर ही चलाता था।

एक-दो पूर्व अध्यक्षों ने उसकी गोपनीय स्तर पर जांच भी कराई थी। हालांकि दो-तीन साल में रहे स्थाई और कार्यवाहक अध्यक्षों ने उसकी सेवा नहीं ली थी। आरएएस 2018 के घूसकांड में पकड़े गए आरोपियों ने कई कोड वर्ड बना रखे थे। उन्होंने सैटिंग के लिए ऊंट जय भवानी, बादाम, केले जैसे कोड वर्ड तय कर रखे थे।

पहले ही कटारा की भूमिका उजागर
बाबूलाल कटारा की पेपर लीक में संदिग्ध भूमिका मामले की शुरूआत में ही उजागर हो गई थी। यह भी खुलासा हो गया था कि कटारा से शेर सिंह लगातार सम्पर्क में था तथा उसी ने शेरसिंह को पेपर के सम्बंध में जानकारी दी है। इसके बावजूद कटारा को इंटरव्यू कमेटी से नहीं हटाया गया।

बाबूलाल कटारा ने लिया उपनिरीक्षक साक्षात्कार
बाबूलाल कटारा ने उपनिरीक्षक भर्ती के लिए भी लगातार साक्षात्कार ले रहा था। जनवरी से अब अप्रेल तक जारी सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 के विभिन्न साक्षात्कार बोर्ड में शामिल हुआ था। इसके अलावा बीते साल में सहायक आचार्य मेडिकल शिक्षा और अन्य भर्तियों के साक्षात्कार भी लिए। सातवें दौर के 17 अप्रेल से शुरू हुए साक्षात्कार में उसे शामिल नहीं किया गया है।

मामा-भांजे की जोड़ी कैसे पहुंची शेर सिंह के पास
मामा बाबूलाल, भांजा विजय की जोड़ी शेरसिंह के नजदीक कैसे आई, यह जांच की अहम कड़ी है। एसओजी इसी नेटवर्क को खंगाल रही है। शेरसिंह और विजय की कटारा के अजमेर और डूंगरपुर आवास पर आवाजाही, ड्राइवर गोपाल से मुलाकात जैसे कई बिंदू एसओजी के रडार पर हैं।