
जयपुर में बेकाबू हुआ ट्रेलर, रेलिंग—डिवाइडर तोड़े, फिर हुआ यह..
जयपुर। राजधानी जयपुर में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। यह हादसा टोंक रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर दुर्गापुरा पुलिया से पहले हुआ। हादसा गुरुवार शाम करीब चार बजे हुआ। एक ट्रेलर तेज रफ्तार में टोंक रोड़ की तरफ जा रहा था। तभी बेकाबू ट्रेलर ने अपना संतुलन खो दिया और रेलिंग—डिवाइडर तोड़कर रोड़ की दूसरी तरफ चला गया। इस दौरान ट्रेलर एक खंभे से टकराया। जिसके बाद खंभा टूटकर एक कार से टकराया। खंभे की वजह से कार क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं यातायात जाम हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अजमेरी गेट की तरफ जाने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से डायवर्ट कराया।
बड़ा हादसा टला..
बेकाबू ट्रेलर रेलिंग तोड़ता हुआ सड़क के दूसरी तरफ जाकर दूसरे डिवाइडर से टकराकर रूक गया। गनीमत यह रही कि सड़क किनारे डिवाइडर के पार एक थड़ी रखी थी। अगर बेकाबू ट्रेलर नहीं रूकता तो थड़ी में घुस सकता था। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सड़क के दूसरी तरफ से ट्रेलर के सामने कोई वाहन नहीं आया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
Published on:
09 Mar 2023 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
