
रिसड़ा में निर्माणाधीन अंडरपास।
हुगली. रिसड़ा में अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया है। इससे रिसड़ा के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। रिसड़ा के स्टेशन रोड, बागुड़ पार्क एन एस रोड को रिसड़ा के तीन नंबर रेल गेट के उस पार के इलाके को जोडऩे वाला यह अंडरपास बनकर तैयार हो जाएगा।
पालिका चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने बताया कि हाईटेक तकनीक से अत्याधुनिक अंडरपास का निर्माण होने जा रहा है। यह अंडरपास दोतरफा होगा। अंडरपास के भीतर फुटपाथ भी रहेगा। मिनी दो पहिया चार पहिया वाहन भी आसानी से आवागमन कर सकेंगे। लोगों को खुली पटरी से रेल लाइन पार भी नहीं करना होगा जिससे रेल दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। जाम का भी सामना नहीं करना होगा। रिसड़ा के विकास में यह अंडरपास मिल का पत्थर साबित होगा। इससे दो छोर के लोगों के बीच की दूरियां खत्म होगी नजदीकियां बढ़ेंगी। स्कूली बच्चों को सुविधा होगी। व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। आपातकालीन परिस्थतियों में एम्बुलेंस में मरीज लेकर रेल फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना होगा।
गत दिसंबर में दो छात्र आए थे ट्रेन की चपेट में
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष दिसंबर में रिसड़ा के दो होनहार छात्र रियान राठी और कौस्तव दास गुप्ता की ट्रेन की चपेट में आने से अकास्मिक मौत हुई थी। जिसका सदमा भुला पाना नामुमकिन है। भविष्य में कोई भी छात्र दुर्घटना का शिकार न हो। रेलवे के साझा सहयोग से इस अंडरपास का निर्माण तेजी से चल रहा है।
बोर्ड गठन से पहले किया था वादा
नए बोर्ड के गठन से पहले रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने नगरवासियों से वादा किया था कि नए बोर्ड के गठन के बाद रिसड़ा नगरवासियों को अंडरपास की सौगात देंगे। उनका ड्रीम प्रोजेक्ट अब पूरा होने जा रहा है। नए बोर्ड के गठन के बाद से ही अंडरपास बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है।
Updated on:
23 Apr 2022 12:07 am
Published on:
23 Apr 2022 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
