29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में चर्चा का विषय बनी ये शादी, दूल्हे के पिता ने टीके में मिले 11 लाख रुपए लौटाए

राजस्थान में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। जैतपुर खींची ग्राम सागांवाला के ब्राह्मण परिवार में हुई शादी में वर पक्ष ने टीका रस्म के तौर पर वधू पक्ष की ओर से दी गई 11 लाख रुपए नगद राशि लौटाकर 1 रुपए नेग की राशि लेकर विवाह की रस्म पूरी की।

2 min read
Google source verification
marriage2.jpg

राजस्थान में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। जैतपुर खींची ग्राम सागांवाला के ब्राह्मण परिवार में हुई शादी में वर पक्ष ने वधू पक्ष की ओर से दी गई 11 लाख रुपए नगद राशि लौटाकर 1 रुपए नेग की राशि लेकर विवाह की रस्म पूरी की।

marriage.jpg

कैलाश चंद्र शर्मा के पुत्र मोहित शर्मा शिक्षा पूरी करके अपने पापा के साथ निजी कार्य कर रहे है। वधू पक्ष की ओर से मोहित शर्मा को नगद राशि के टीका रूप में 11 लख रुपए की राशि दी गई। टीका रस्म अदा की गई।

marriage3.jpg

टीका रस्म अदा होने के बाद पिता कैलाश चंद शर्मा ने नेग के रूप में सिर्फ 1 रुपया लेकर विवाह संपन्न का प्रस्ताव आमजन व वधू पक्ष के सामने रखते हुए नकद राशि वापस लौटा दी।

marriage5.jpg

कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि समाज में दहेज प्रथा का परिणाम आने वाले समय में सामने आता है। ये प्रथा बंद होनी चाहिए।