6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने पेश की मिसाल, रसोईए के घर पहुंच कर भरा लाखों का मायरा

जब पुलिस के उच्चाधिकारियों को उतम के बेटे की शादी का पता चला तो मायरेदार बनकर पहुंचने का निर्णय किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Mar 11, 2023

rajasthan news,Good News,Rajasthan Police,patrika news,Jalore news in hindi,jalore samachar,

रानीवाड़ा (जालौर)/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. रानीवाड़ा पुलिस थाना के रसोईए उतम कुमार के बेटे मुकेश कुमार की शुक्रवार को शादी थी। शादी में मायरा भरने के पूरा पुलिस थाना उतम कुमार के घर पहुंचा। पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल मसूरिया के नेतृत्व में जवानों ने मायरा भरकर अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारी का बेहतरीन निर्वहन किया।

रानीवाडा पुलिस थाने मे रसोई करने वाले रानीवाडा खुर्द निवासी उतमकुमार रावल के बेटे मुकेशकुमार की शुक्रवार को शादी थी। उतम 20 साल से थाने में पुलिसकर्मियों को खाना खिला रहे हैं। जब पुलिस के उच्चाधिकारियों को उतम के बेटे की शादी का पता चला तो मायरेदार बनकर पहुंचने का निर्णय किया गया। शुक्रवार सुबह विवाह स्थल पर जैसे ही लवाजमे के साथ पुलिस पहुंची तो हर कोई देखकर दंग रह गया लेकिन दूसरे ही पल सभी पुलिसकर्मियों ने हाथ जोड़कर शादी की शुभकामनाएं दी और मायरा भरने की बात कही तो घरातियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस ने पाट पर मायरा भरा। पुलिस की ओर से मायरे में 1 लाख 71 हजार रुपए नकद दिए। घरातियों ने ढोल-थाळी और फूल मालाओं से पुलिस का स्वागत सत्कार किया। यह रस्म रानीवाडा पुलिस थाने में पहली बार की गई है।

मायरा भरने एएसआई होबाराम, हुसैनखान, हैड कांस्टेम्बल नरसाराम, वजाराम, बगदाराम, कांस्टेबल जयकिशन बिश्नोई, नरेन्द्रकुमार, कालुराम, हस्तीमल, आसुराम, जगदीश कुमार, भैराराम, पुनमाराम, रमेशकुमार, पवनी, अशोक कुमार, ममता, सुआ, सुमित्रा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:
मिसाल: स्कूल के शिक्षक बन गए भाई, विधवा सहायक कर्मचारी की बेटियों के विवाह में भरा लाखों का मायरा