
प्रतीकात्मक तस्वीर
Unique marriage in Rajasthan: बहनों के मायरा भरने के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के नागौर जिले में हर साल कोई ना कोई ऐसा मायरा भरा जाता है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाता है। नागौर में 26 जनवरी को एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने सहायक कर्मचारी की दो बेटियों के विवाह में मायरा भर कर अनूठी मिसाल पेश की है।
राजस्थान के नागौर में डेगाना के सांजु में सारडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की यह अनूठी सामाजिक पहल चर्चा का विषय बन गई है। जानकारी के अनुसार शिक्षकों ने विद्यालय में सहायक कर्मचारी भगवती देवी की दो बेटियां सुमन और सोनू कंवर की विवाह में 1,11000 रुपये का नगद मायरा भरा, इस दौरान शिक्षिकाओं ने मायरे के गीत भी गाए। दो बेटियों की शादी करने वाली भगवती देवी विधवा हैं।
राजस्थान मे बहन अपनी पुत्री या पुत्र का विवाह करती है तो मायरे या भात भरने की रस्म में उसका भाई अपनी बहन को मायरा ओढ़ाता है जिसमें वह उसे कपड़े, आभूषण आदि बहुत सारी भेंट देता है चुनरी ओढ़ाता है। साथ ही उसके बहनोई एवं उसके अन्य परिजनों को भी कपड़े भेंट करता है। पिछले साल नवंबर में शहीद कमांडो खुमाराम कस्वां की बहन की शादी में नागौर पुलिस ने भाई बन भरा मायरा भरा था। जिसकी इसकी चर्चा चारों तरफ रही थी। क्यूआरटी शहीद जवान खूमाराम कस्वां गुढ़ाभगवानदास गांव में 21 मार्च 2016 को कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह व उसकी गैंग के सदस्यों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।
Published on:
27 Jan 2023 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
