
लोगों की समस्या सुनतीं एसडीएम। फोटो: पत्रिका
Water Crisis: सांभरलेक। सांभर उपखंड मुख्यालय पर पेयजल किल्लत से परेशान लोगों ने विरोध का नया तरीका निकाला है। यहां लोगों ने अपने मकानों के बाहर पेयजल संकट के कारण ’यह मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर चस्पा कर दिए। साथ ही गली के प्रवेश द्वार पर बैनर भी लगा दिया कि इस गली में पेयजल किल्लत के कारण सभी मकान बिकाऊ हैं।
सांभर में जल संकट के विरोध का यह तरीका लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप है कि जलदाय विभाग भीषण गर्मी में लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रहा है। वहीं राजस्थान पत्रिका में 3 जून को समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन चेता और बुधवार को एसडीएम अंजू वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा और हालात का जायज़ा लिया।
यह वीडियो भी देखें
एसडीएम अंजू वर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था की जाए। वहीं लीकेज, खराब पाइप लाइनों को प्राथमिकता से दुरुस्त किया जाए। आदेश मिलते ही लीकेज और जाम पाइप लाइनों की मरमत शुरू कर दी गई।
इस मामले के संबंध में राज्य मानवाधिकार आयोग के एक आदेश की कॉपी वायरल हो रही है। इसमें आयोग की ओर से संज्ञान लेकर प्रशासन को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को दिनभर इसको लेकर चर्चा रही। हालांकि राजस्थान पत्रिका इस वायरल पत्र की पुष्टि नहीं करता।
Updated on:
05 Jun 2025 07:58 am
Published on:
05 Jun 2025 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
