
Meera Chopra Wedding : सुर्ख लाल लहंगे में दुल्हन बनीं प्रियंका-परिणीति की कजिन बहन मीरा चोपड़ा शादी की फोटोज में काफी सुंदर लग रहीं हैं। मीरा चोपड़ा ने शादी की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जो काफी वायरल हो रही है। 12 मार्च को मीरा ने अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ जयपुर में शादी की। उनका सिंपल लुक फैंन्स को काफी पसंद आ रहा है। देखें शादी की कुछ तस्वीरें -

मीरा चोपड़ा ने 12 मार्च को रक्षिक केजरीवाल के साथ जयपुर में सात फेरे लिए। जयपुर-दिल्ली हाईवे के पास ही मौजूद एक आलीशान रिजॉर्ट में कार्यक्रम संपन्न किया गया है।

उनके दूल्हे रक्षित केजरीवाल ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहन रखी है वहीं मीरा ने सब्यासाची डिजाइन का लाल जोड़ा पहना है।

मीरा के पति रक्षित केजरीवाल बिजनेसमैन और चार्टेड अकाउंटेंट हैं।

मीरा चोपड़ा ने 2005 में एस. जे. सूर्या के साथ तमिल फिल्म अंबे अरुयिरे से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बंगाराम के साथ तेलुगु सिनेमा में कदम रखा और एम.एस. राजू की रोमांस ड्रामा फिल्म वाना में अपने रोल के लिए काफी नाम मिला था।

बाद में, उन्होंने विक्रम भट्ट की 1920 लंदन में शरमन जोशी के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने सतीश कौशिक की कॉमेडी-हॉरर फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स और अजय बहल की क्राइम ड्रामा फिल्म सेक्शन 375 में ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना के साथ काम किया।

बता दें आपको कि मीरा ने 40 साल की उम्र में शादी रचाई है।

इससे पहले उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के साथ जोधपुर में डेस्टीनेशन वेडिंग की, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर और अब मीरा ने जयपुर में रक्षित केजरीवाल के साथ शादी रचाई।

ऐसे में निक जोनास और राघव चड्ढा के बाद रक्षित केजरीवाल चोपड़ा खानदान के दामाद बन चुके हैं।

उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन लिखते हुए अपनी शादी की तस्वीरों को साझा किया, जिस पर लोग काफी प्यार लुटा रहे हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि 'अब हमेशा के लिए खुशियां, झगड़े, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें , हर जनम तेरे साथ।'

जैसे ही उन्होंने शादी की तस्वीरें साझा की, तो लोग उन्हें बधाई देने लगे। सभी को उनका वेडिंग लुक काफी खास लगा।