5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन ने जयपुर में की केजरीवाल से शादी, देखें शादी की अनदेखी तस्वीरें

Meera Chopra Wedding : सुर्ख लाल लहंगे में दुल्हन बनीं प्रियंका-परिणीति की कजिन बहन मीरा चोपड़ा काफी सुंदर लग रहीं थीं। मीरा चोपड़ा ने शादी की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जो काफी वायरल हो रही है। 12 मार्च को मीरा ने अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ शादी की। उनका सिंपल लुक फैंन्स को काफी पसंद आ रहा है। देखें शादी की कुछ तस्वीरें -

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Mar 14, 2024

ias.jpg

Meera Chopra Wedding : सुर्ख लाल लहंगे में दुल्हन बनीं प्रियंका-परिणीति की कजिन बहन मीरा चोपड़ा शादी की फोटोज में काफी सुंदर लग रहीं हैं। मीरा चोपड़ा ने शादी की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जो काफी वायरल हो रही है। 12 मार्च को मीरा ने अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ जयपुर में शादी की। उनका सिंपल लुक फैंन्स को काफी पसंद आ रहा है। देखें शादी की कुछ तस्वीरें -

meera_chopra_wedding_pictures.jpg

मीरा चोपड़ा ने 12 मार्च को रक्षिक केजरीवाल के साथ जयपुर में सात फेरे लिए। जयपुर-दिल्ली हाईवे के पास ही मौजूद एक आलीशान रिजॉर्ट में कार्यक्रम संपन्न किया गया है।

meera_chopra_pictures.jpg

उनके दूल्हे रक्षित केजरीवाल ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहन रखी है वहीं मीरा ने सब्यासाची डिजाइन का लाल जोड़ा पहना है।

meera_chopra_husband.jpg

मीरा के पति रक्षित केजरीवाल बिजनेसमैन और चार्टेड अकाउंटेंट हैं।

bollywood_celebrities.jpg

मीरा चोपड़ा ने 2005 में एस. जे. सूर्या के साथ तमिल फिल्म अंबे अरुयिरे से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बंगाराम के साथ तेलुगु सिनेमा में कदम रखा और एम.एस. राजू की रोमांस ड्रामा फिल्म वाना में अपने रोल के लिए काफी नाम मिला था।

meera.jpg

बाद में, उन्होंने विक्रम भट्ट की 1920 लंदन में शरमन जोशी के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने सतीश कौशिक की कॉमेडी-हॉरर फिल्म गैंग ऑफ घोस्ट्स और अजय बहल की क्राइम ड्रामा फिल्म सेक्शन 375 में ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना के साथ काम किया।

meera_chopra_wedding_in_jaipur.jpg

बता दें आपको कि मीरा ने 40 साल की उम्र में शादी रचाई है।

meera_chopra_shadi.jpg

इससे पहले उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के साथ जोधपुर में डेस्टीनेशन वेडिंग की, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर और अब मीरा ने जयपुर में रक्षित केजरीवाल के साथ शादी रचाई।

destination_wedding.jpg

ऐसे में निक जोनास और राघव चड्ढा के बाद रक्षित केजरीवाल चोपड़ा खानदान के दामाद बन चुके हैं।

meera_chopra_ki_shadi.jpg

उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन लिखते हुए अपनी शादी की तस्वीरों को साझा किया, जिस पर लोग काफी प्यार लुटा रहे हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि 'अब हमेशा के लिए खुशियां, झगड़े, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें , हर जनम तेरे साथ।'

bollywood.jpg

जैसे ही उन्होंने शादी की तस्वीरें साझा की, तो लोग उन्हें बधाई देने लगे। सभी को उनका वेडिंग लुक काफी खास लगा।