13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के डिप्टी सीएम का दावा…भाजपा प्रचण्ड बहुमत की तरफ बढ़ रही है

यूपी में सात चरण के चुनाव हो चुके हैं और 10 मार्च को परिणाम आ जाएगा। मगर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दावा किया है कि भाजपा प्रचण्ड बहुमत की तरफ बढ़ रही हैं और सीटों का रिकॉर्ड बनेगा। या तो सीटें बढ़ेंगी या उसके आसपास रह सकती हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 07, 2022

यूपी के डिप्टी सीएम का दावा...भाजपा प्रचण्ड बहुमत की तरफ बढ़ रही है

यूपी के डिप्टी सीएम का दावा...भाजपा प्रचण्ड बहुमत की तरफ बढ़ रही है

यूपी में सात चरण के चुनाव हो चुके हैं और 10 मार्च को परिणाम आ जाएगा। मगर यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दावा किया है कि भाजपा प्रचण्ड बहुमत की तरफ बढ़ रही हैं और सीटों का रिकॉर्ड बनेगा। या तो सीटें बढ़ेंगी या उसके आसपास रह सकती हैं।

प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि यूपी में जनता ने चुनाव लड़ा हैं। सरकार की उपलब्धियां घर—घर पहुंची है। मैं भविष्यवाणी नहीं करता। मगर हमारी सीटों का रिकॉर्ड होगा। सपा, बसपा, कांग्रेस हमसे बहुत दूर हैं। विपक्ष के मतदान में गड़बड़ी के आरोपों पर शर्मा ने कहा कि जब हारने की संभावना होती है तो नए—नए बहाने ढूंढ़ते हैं। पहले ईवीएम फिर चुनाव आयोग और प्रशासन और सबके बाद में जनता को दोष देंगे। यह पुराना हथकंडा है। हार से पहले इस प्रकार की प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है।

प्रियंका पर बोला हमला...यूपी में धरना, राजस्थान में मौन

प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं टिप्पणी नहीं करता। मगर राजस्थान में महिलाओं और मूक-बधिर बच्ची के साथ अत्याचार हुआ उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं आया ना वो मिलने आई और इस तरह की घटनाओं पर वो यूपी में धरने पर बैठ जाती थीं। यह उनकी दोहरी नीति है। बजट पर प्रियंका के एक भी शब्द नहीं बोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें राजस्थान की गतिविधियों की जानकारी होती तो संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करवाते।

किसानों को आज भी ऋण माफी का इंतजार

शर्मा ने राजस्थान सरकार पर भी जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आज भी किसान ऋण माफी का इंतजार कर रहे हैं। बेरोजगारों को भत्ता तक नहीं दिया गया। जबकि यूपी में योगी सरकार ने 86 लाख किसनों का ऋण माफ किया। आजादी के बाद पहली बार 4.5 लाख लोगों की सरकारी नौकरी और 3.5 लाख को संविदा पर नौकरी दी गई।