
14 तक कर सकेंगे सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन
14 तक कर सकेंगे सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन
17 तक जमा करवानी होगी फीस
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जो भी छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स को 17 अगस्त तक फीस जमा करवानी होगी। साथ ही 25 अगस्त 2020 तक स्कूल को बैंक की रसीद बोर्ड को भेजनी होगी। दोगुने परीक्षा शुल्क के साथ विद्यार्थी 18 अगस्त तक आवेदन भर सकेंगे और 21 अगस्त तक बैंक में शुल्क जमा करवा सकते हैं। वहीं 25 अगस्त 2020 तक स्कूल को बैंक की रसीद बोर्ड को भेजनी होगी।
ऐसे आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी
बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध सप्लीमेंट्री एग्जाम 2020 लिंक पर क्लिक करें।
अब इसके बाद कक्षा 10 या कक्षा 12 परीक्षा फॉर्म लिंक पर एंटर करें।
अब यहां आवेदन पत्र भरें और भुगतान करें।
ये होगी फीस
दसवीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को प्रति विषय 250 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवारों को बीएसई परीक्षा की आधिकारिक साइट पर जाना होगा।
गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 2020 को 28 जुलाई 2020 को घोषित किया गया था। वहीं राजस्थान बोर्ड ने 8 जुलाई को 12 वीं साइंस का परिणाम जारी कर दिया था। इसके बाद 13 जुलाई को कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया था। वहीं 21 जुलाई, 2020 को आट्र्स का परिणाम जारी किया गया था।
Updated on:
12 Aug 2020 04:57 pm
Published on:
12 Aug 2020 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
