
गॉड ऑफ वॉर रैग्नारॉक और हॉगवर्ट्स लेगेसी इस साल हाेंगे लॉन्च
नई दिल्ली. बीते कुछ सालों में मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री ने तेजी से मार्केट में अपनी पकड़ बनाई है। लेकिन अब भी बेहतरीन फिक्शन वाले गेम्स खेलने का लुत्फ कंसोल और पीसी पर ही आता है। बड़े गेमिंग स्टूडियो इस कड़ी में इस साल कई बड़े गेम्स लॉन्च करने जा रहे हैं। इनमें गाॅड ऑफ वार रैग्नारॉक (God of War Ragnarok) और हॉगवर्ट्स लेगेसी (Hogwarts Legacy) भी शामिल है। आइए जानते हैं उन गेम्स के बारे में...
गॉड ऑफ वॉर: रैग्नारॉक (God of War Ragnarok): यह गॉड ऑफ वॉर सीरीज का अगला सीजन है, जिसमें कार्टाेस की कहानी आगे बढ़ती है। यह गेम संभवतया इस साल नवंबर में रिलीज हो सकता है।
फोरस्पोकन (Forspoken): यह एक एक्शन-एडवेंचर गेम है, जहां गेमर्स फ्रे नाम की लड़की के रूप में गेम खेलेंगे। प्लेस्टेशन 5 व माइक्रोसॉफ्ट विंडोज पर खेला जाने वाला यह गेम जनवरी, 2023 में रिलीज हो सकता है।
गौथम नाइट्स (Gotham Knights): बैटमैन के साइड किक रॉबिन और बैटगर्ल पर आधारित वीडियो गेम इस साल अक्टूबर में रिलीज हो सकता है। यह एक एक्शन रोल-प्लेइंग फाइटिंग गेम है।
लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: गोलम (Lord of the Rings: Gollum): इस गेम में गेमर्स गोलम के रूप में खेलेंगे और लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के पहले इवेंट को फॉलो करेंगे। यह गेम इसी साल सितंबर में रिलीज हो सकता है।
हॉगवर्ट्स लेगेसी (Hogwarts Legacy): हैरी पॉटर मूवी के प्रशंसकों को इस गेम का बेसब्री से इंतजार है। यह गेम इस साल दिसंबर में रिलीज हो सकता है। ट्रेलर के अनुसार इसका गेम-प्ले विजार्ड स्कूल हॉगवर्ट्स में सेट होगा।
Published on:
09 Aug 2022 12:58 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
