
देशभर में कल दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा
जयपुर के 104 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
जयपुर।
यूपीएससी की सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार को दो पारियों में होगा। पहली पारी की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगी। कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा 212 पदों के साथ भारतीय वन सेवा के 110 पदों के लिए होगी। परीक्षा के लिए देश भर में 5 लाख 50 हजार अभ्यार्थी पंजीकृत हैं। राजधानी जयपुर में 104 परीक्षा केंद्रों पर 45 हजार 552 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। संघ लोक सेवा आयोग की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा हॉल में मास्क पहनकर ही प्रवेश लेना होगा। अगर एग्जाम हाल में तैनात अधिकारी किसी अभ्यर्थी से मास्क उतारने को कहेगा, तो पहचान की पुष्टि की शर्त पर अभ्यर्थियों को फेस मास्क हटाकर फेस दिखाना होगा। परीक्षा हॉल में उम्मीदवार पारदर्शी बोतल में हैंड सैनेटाइजर साथ रख सकते हैं। मास्क पहनना अनिवार्य है, परीक्षा हाल में मास्क नहीं पहनने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले संकाय सदस्यों ने अभ्यर्थियों को उनकी खुद की तैयारी पर भरोसा रखने और आखिरी समय में तनाव में न आने की सलाह भी दी है।
ये नियम भी होंगे लागू
पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर जानी होगी। जिन अभ्यार्थियों की तस्वीर एडमिट कार्ड पर सही से नहीं दिख रही है, उन्हें परीक्षा हॉल में अपनी दो पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर जाना होगा इसकी जरूरत परीक्षा के दोनों सत्रों में पड़ेगी।
ओएमआर शीट पर सही जानकारी भरें: उम्मीदवार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 में ओएमआर शीट पर प्रश्नों के उत्तर देने से पहले सभी जानकारी सावधानी से भरें।
Published on:
10 Oct 2021 12:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
