1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा अमेरिकी वायुसेना का मूवमेंट, उपराष्ट्रपति वेंस के साथ आ सकते है पीएम मोदी भी

जयपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी वायुसेना की गतिविधियां तेज हो गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur International Airport

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का 22 या 23 अप्रैल को जयपुर दौरा प्रस्तावित है। वेंस की 21 से 24 अप्रैल के बीच भारत यात्रा प्रस्तावित है। जिसमें वे जयपुर में आमेर महल और जंतर मंतर का भ्रमण कर सकते हैं। इस दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

जयपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी वायुसेना की गतिविधियां तेज हो गई हैं। आज सुबह कतर के अल उदेद एयरपोर्ट से सी-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान जयपुर पहुंचा। कल शाम को भी एक और ग्लोबमास्टर विमान जयपुर आया था, जो कुछ समय बाद लौट गया। लगातार आ रहे इन विमानों को उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की सुरक्षा से जोड़ा जा रहा है।

पर्यटन और पुरातत्व विभाग को जल्द ही अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की ओर से वेंस के आधिकारिक कार्यक्रम की जानकारी मिलने की संभावना है। इसी के तहत आमेर महल प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा मानकों को देखते हुए महल और आसपास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। यदि कार्यक्रम तय होता है तो आम पर्यटकों की आवाजाही पर भी अस्थायी प्रतिबंध लग सकता है।

सूत्रों के अनुसार वेंस की इस यात्रा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ जयपुर आ सकते हैं। ऐसे में यह दौरा और भी अहम हो जाएगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी जयपुर आए थे और आमेर महल तथा जंतर मंतर का भ्रमण किया था।

इस हाई-प्रोफाइल दौरे को लेकर पूरे जयपुर में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई है। अधिकारियों की कई बैठकें हो चुकी हैं और संभावित रूटों की मैपिंग का काम चल रहा है।