जयपुर। अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं। वेंस अपनी पत्नी उषा और उनके 3 बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे हैं। आज रात करीब 9:30 बजे वेंस परिवार विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। उनके स्वागत को लेकर एयरपोर्ट पर विशेष तैयारियां की गई हैं। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित तमाम बड़ी हस्तियां उनका स्वागत करेंगी। एयरपोर्ट से सीधे वेंस रामबाग पैलेस होटल पहुंचेंगे। वहां उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है। वेंस के स्वागत के लिए गुलाबी शहर को सजाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 22 अप्रेल को वेंस जयपुर भ्रमण पर निकलेंगे। सुबह 9 बजे वेंस आमेर का किला देखने जाएंगे। सुरक्षा इंतजामों के चलते आमेर का किला आम लोगों के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में दोपहर 3 बजे उपराष्ट्रपति वेंस बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को राज्यपाल हरिभाऊ वागड़े और सीएम भजनलाल शर्मा से उनकी मुलाकात होगी।
यह भी पढ़ें : Rajnath Singh Mount Abu Tour: दिल्ली से माउंट आबू पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जानिए क्यों?