US Vice President JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार संग चार दिवसीय जयपुर दौरे पर हैं।
US Vice President Jaipur Visit Live: जयपुर। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग मंगलवार को जयपुर का आमेर किला देखने पहुंचे। जहां पर विदेशी मेहमानों का अलग ही अंदाज में स्वागत किया गया। आमेर में वेंस फैमिली ने राजस्थानी संस्कृति की झलक देखी। इसके बाद उन्होंने आमेर महल, कांच से बने शीशमहल, पन्ना-मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम का दौरा किया।
इसके बाद राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए जेडी वेंस ने न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की, बल्कि भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्तों को और आगे ले जाने की प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन वास्तुकला, समृद्ध इतिहास और परंपराओं ने मुझे बहुत प्रभावित किया। साथ ही भारत का भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण भी प्रेरणादायक है। परंपरा और भविष्य के प्रति यह संतुलन भारत को अद्वितीय ऊर्जा प्रदान करता है।