17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑन डिमांड करवाते थे जयपुर में चोरी, पिता पुत्री सहित पांच गिरफ्तार

चार पिकअप बरामद

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 02, 2021

ऑन डिमांड करवाते थे जयपुर में चोरी, पिता पुत्री सहित पांच गिरफ्तार

ऑन डिमांड करवाते थे जयपुर में चोरी, पिता पुत्री सहित पांच गिरफ्तार

करधनी थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर पिता पुत्री सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार पिकअप बरामद की हैं। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को भी निरूद्व किया हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने एक दर्जन से ज्यादा वारदात करनी कबूल की हैं। आरोपी वाहन चुराने में इतने शातिर है कि ऑन डिमांड गाड़ी चोरी करते थे।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि हरमाड़ा निवासी मालीराम मीणा, बरसिंहपुरा कालाडेरा निवासी पवन मीणा, मारवाड़ जंकशन पाली निवासी अब्दुल मजीद पुत्री मुस्कान बानो और अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस करधनी से चोरी गई तीन पिकअप गाड़िया बरामद की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मालीराम मीणा की जेल में रहने के दौरान दूदू निवासी नरेन्द्र बैरवा से जानकारी हुई थी। दिसम्बर 2020 में मालीराम जेल से बाहर आ गया और उसने पिकअप गाड़ी चुराने लगा। चोरी गई पिकअप गाड़ियों को बेचने का काम नरेन्द्र का था। वह यह गाड़िया मारवाड़ जंक्शन पाली निवासी मुस्कान बानो और उसके पिता अब्दुल मजीद के माध्यम से आगे बेचा करता था। बाद में मालीराम का मुस्कान और उसके पिता से सीधे सम्पर्क हो जाने पर मालीराम गाड़ियां सीधे ही मुस्कान और उसके पिता को देने लग गए थे। चोरी गई पिकअप बोलेरो कैम्पर की फोटो मालरीम और उसकी गैगं मुस्कान और उसके पिता को मोबाइल के जरिए भेजा करते थे। गाड़ी पंसद आने पर अग्रिम भुगतान जरिए फोन पे, पेटीएम आदि द्वारा मुस्कान एवं उसके पिता द्वारा करवाया जाता था।
पाली में बैठे गैंग के इश्रारे पर होती थी चोरी
पुलिस ने बताया कि मालीराम दौलतपुरा बैनाड हरमाड़ा का रहने वाला हैं। वह स्मैक और शराब के नशे का आदि है और पूर्व में थाना हरमाड़ा, कालाडेरा से बाइक चोरी, मोबाइल लूट और अन्य चोरी के प्रकरणों में जेल में बंद हुआ था। मालीराम मीणा की जेल में रहने के दौरान नरेन्द्र बैरवा से मुलाकात हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद उसने मालीराम, पवन मीणा को पिकअप चोरी की वारदातों को अपने साथ ले लिया।
गैंग के सदस्य देते थे वारदात को अंजाम
पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के सदस्यों ने अप्रेल 2021 से अब तक करधनी थाना क्षेत्र से 4 पिकअप, हरमाड़ा से 3, भांकरोटा से 1 करीब 8 पिकअप बोलेरो चुराने की वारदात स्वीकार की हैं। आरोपी रात के समय बाइक से खोराबीसल, हरमाड़ा में घूमा करते थे। और जैसे ही टारगेट नजर आता तत्काल ही मालीराम एनएनकी मदद से पिकअप का लॉक खोलकर सीधा सोजत पाली के लिए रवाना हो जाता था। रास्ते में स्थित टोल नाकों के अलावा जाने वाले रास्तों का उपयोग करते थे।