25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किराए पर कमरा लेकर हाईवे पर करते थे लूट, छह गिरफ्तार

Highway Gang : हाईवे पर वाहन चालक व राहगीरों से मारपीट कर लूट की वारदात अंजाम देने वाले गिरोह को जयपुर की चौमूं थाना पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी सीकर निवासी नितेश कुमावत उर्फ काल, महिपाल उर्फ मान, विकास शर्मा, संजू मरोडिया, प्रवीण उर्फ सिद्धार्थ, विनोद कुमार उर्फ विन्नू हैं। आरोपियों ने दौलतपुरा इलाके में किराए पर कमरा ले रखा था।

less than 1 minute read
Google source verification
13032023jpr90.jpg

हाईवे पर करते थे लूट

Highway Gang : हाईवे पर वाहन चालक व राहगीरों से मारपीट कर लूट की वारदात अंजाम देने वाले गिरोह को जयपुर की चौमूं थाना पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी सीकर निवासी नितेश कुमावत उर्फ काल, महिपाल उर्फ मान, विकास शर्मा, संजू मरोडिया, प्रवीण उर्फ सिद्धार्थ, विनोद कुमार उर्फ विन्नू हैं। आरोपियों ने दौलतपुरा इलाके में किराए पर कमरा ले रखा था।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसिंह शेखावत ने बताया कि आरोपियों से लूटे गए छह मोबाइल, श्रीमाधोपुर से लूटी कार, पावर बाइक और एक अन्य कार बरामद की है। आरोपियों ने 12 मार्च को खाटू मेले से जयपुर लौट रहे दो बाइक सवार युवकों से उदयपुरिया मोड़ पर रोककर सरियों से मारपीट की और मोबाइल व रुपए लूट लिए थे। मामले की जांच के दौरान पता चला कि वारदात में इस्तेमाल कार 11 मार्च को श्रीमाधोपुर से लूटी गई थी।

पेट्रोल टैंक फुल कराके भाग गए
दस मार्च को आरोपी हरमाड़ा इलाके में पेट्रोल पम्प पर कार में ईंधन डलवाने पहुंचे। सेल्समैन ने टंकी फुल होते ही 3400 रुपए मांगे तो आरोपी कार भगा ले गए। इस दौरान मशीन का नोजल कार की टंकी में फंसकर टूट गया। गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ।

पुलिस ने पीछा किया तो छोड़ गए गाड़ी
12 मार्च को वारदात के बाद हरमाड़ा इलाके में नाकाबंदी देखकर आरोपी कार लेकर भाग गए थे। उनका पीछा किया तो मुरलीपुरा इलाके में कार मिल गई। जांच में पता चला कि कार श्रीमाधोपुर से लूटी गई थी। बाद में पेट्रोल पम्प से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हरमाड़ा स्थित रेस्टोरेंट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अभी तक 8 से अधिक वारदात करना कबूला है।