17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे के लिए चुराते थे वाहन

चोरी की सात बाइक बरामद

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 23, 2021

नशे के लिए चुराते थे वाहन

नशे के लिए चुराते थे वाहन

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मानसरोवर और मुहाना में कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोर के सरगना सहित चार जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की सात बाइक बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने दर्जनों वारदात करनी कबूली हैं।
डीसीपी (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर शहर में वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस स पर टीम ने मानसरोवर और मुहाना में कार्रवाई करते हुए बिसाऊ झुंझुंनू निवासी आनंद सिंह शेखावत (25) पुत्र महेन्द्र, बज्जू बीकानेर निवासी रणवीर सिंह (28) पुत्र भंवर सिंह शिवदासपुरा निवासी हंसराज गोस्वामी (23) पुत्र बंशीपुरी और बाडापदमपुरा शिवदासपुरा निवासी दिनेश कुमार (22) पुत्र रामजीवन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सरगना आनन्द सिंह और रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद की। पूछताछ में गिरोह के सदस्य मुहाना के आसपास होना बताया। इस पर पुलिस ने हंसराज और दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 बाइक बरामद की।

यहां से चुराई बाइक-
एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आनंद सिंह और अन्य सदस्यों ने पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जयपुर शहर के थाना इलाके मानसरोवर, मुहाना, वैशाली नगर, करधनी, झोटवाड़ा में दर्जनों दुपहिया वाहन चोरी की वारदात करनी बताई। गिरोह के अधिकतर सदस्य नशे के आदी है और शौक मौज करने के लिए बाइक चोरी की वारदात करते हैं।
गिरफ्तार आरोपी बाइक चोरी करने के बाद सुनसान इलाकों पार्किंग स्थलों और पार्किंग अपार्टमेंट पर कुछ समय के लिए बाइक खड़ी करते है। गिरोह का सरगना आनंद सिंह और हंसराज गोस्वामी प्राइवेट कंपनियों में रिकवरी और किश्तों के कलेक्शन का काम करते हैं। सरगना आनंद पूर्व में भी भांकरोटा स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात के मुकदमें में पुलिस थाना भांकरकोटा द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका हैं। गिरोह द्वारा चोरी की गई बाइक पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सस्ती दरों पर बेच देते थे। टीम ने पांच बाइक बीकानेर के थाना इलाके बज्जू क्षेत्र से बरामद की। आरोपी दुपहिया वाहनों में हीरो मैक चुराते है जो अधिकाश लोगों को फाइनेंस कंपनी में काम करते है। चोरी किए गए दुपहिया वाहन को फाइनेंस की होना बताकर बाद में कागजात देने का झांसा देकर बेच देते हैं।