
वैक्सीनेशन कैंप लगाया
जयपुर, 25 जुलाई
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से श्री श्री रवि शंकर आश्रम प्रताप नगर में निशुल्क टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ आर्ट ऑफ लिविंग के ट्रस्टी गौतम मुखर्जी जी ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान आश्रम टीम के रजत बत्रा और गजेंद्र उपस्थित थे। आर्ट ऑफ लिविंग के सुरेश कलानी ने बताया कि गुरु की उपस्थिति जीवन में सुरक्षा का भाव लाती है, इसी प्रकार वैक्सीन को आज के संदर्भ में देखते हुए इसे गुरुआशीष समझ कर सभी को लगवानी चाहिए। कैंप का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया। बड़े हॉल में सामाजिक दूरी की पालना करते हुए किया गया। रजिस्ट्रेशन कर चुके लोगों को अलग-अलग समय का स्लॉट दिया गया, जिससे एक साथ बड़ी संख्या में लोग ना पहुंचे।
भोलेनाथ की आराधना का प्रिय महीना श्रावण मास का आगाज हो चुका है। घनिष्ठा नक्षत्र और सौभाग्य योग में श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया 26 जुलाई को श्रावण का पहला सोमवार रहेगा, इस बीच कोरोना के चलते कई पाबंदियों शिवालयों में नजर आएगी। भक्त कुछ दूरी से दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना और जलाभिषेक करेंगे। वहीं कांवड यात्राएं इस बार नहीं निकलेगी। गलता सहित अन्य तीर्थो पर भक्तों का कुंडों पर जाना निषेध रहेगा।
Published on:
25 Jul 2021 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
