30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाहोटी का टिकट काटने का विरोध, वैश्य समाज का प्रदर्शन, भाजपा को खामियाजा भुगतने की दी चेतावनी

भाजपा की ओर से सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटे जाने के विरोध और वैश्य वर्ग के लोगों को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को वैश्य वर्ग के लोगों ने भाजपा मुख्यालय के समक्ष मौन प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Vaishya community protests against cancellation of ticket of Ashok Lahoti

जयपुर। भाजपा की ओर से सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटे जाने के विरोध और वैश्य वर्ग के लोगों को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को वैश्य वर्ग के लोगों ने भाजपा मुख्यालय के समक्ष मौन प्रदर्शन किया। इसमें बड़ी संख्या में वैश्य वर्ग के लोग शामिल हुए। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने वैश्य समाज की अनदेखी, अब और सहन नही होगी जैसे नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी।

प्रदर्शन की सूचना पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और भाजपा नेता ओंकार सिंह लखावत ने समाज के गोपाल गुप्ता, ध्रुवदास अग्रवाल, सत्यनारायण काबरा, केदार भाला, राकेश विजयवर्गीय, सुरेश कालानी को बुला कर वार्ता की। इसमें सभी ने वैश्य वर्ग के लोगों को पार्टी टिकट दिए जाने की मांग दोहराई। इस पर दोनों नेताओं ने समाज की सभी मांगो को उच्च स्तर पर पहुंचाने का आश्वासन दिया और फिर प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया।

प्रदर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए समाज के नेताओं ने भाजपा को चेतावनी दी कि अगर वैश्य वर्ग के लोगों को चुनावों में टिकट देकर उचित मौका नहीं दिया तो समाज को पार्टी से अलग जाने पर विचार करना पड़ेगा।

Story Loader