15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन, प्रॉमिस डे आज-अपने पार्टनर से करें ये वादा

वैलेंटाइन वीक का आज पांचवां दिन है और आज प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे से जिंदगीभर साथ निभाने का वादा करते हैं। कपल्स का मानना है कि इससे उनका रिश्ता मजबूत होता है। जब आप किसी के साथ प्यार में होते हैं तो अपने पार्टनर की खुशी का ख्याल रखते हैं, उनके साथ अपना भविष्य सोचते हैं और इसी सपने को पूरा करने के लिए कई सारे वादे करते हैं। ऐसा करने से रिश्ते की डोर अधिक मजबूत होती है और आपका रिश्ता लंबे समय तक चलता है। आइए जानते है कुछ कपल्स से उन्होंने एक दूसरे को क्या वादा किया है जिसे

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 11, 2023

वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन, प्रॉमिस डे आज-अपने पार्टनर से करें ये वादा

वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन, प्रॉमिस डे आज-अपने पार्टनर से करें ये वादा

बचपन की दोस्ती कब प्यार में बदली पता नहीं चला, जब समझ में आया तो पेरेंट्स की मर्जी से ही शादी की, यह कहना है निखिल विजय और प्रतीक्षा का। निखिल का कहना है कि होता अकसर यह है कि जब भी हम किसी रिलेशनशिप में होते हैं तो उस समय हमें अपने पार्टनर की हर बात अच्छी लगने लगती और हम अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखकर जीना शुरू कर देते हैं, लेकिन लंबे समय तक ऐसा करना संभव नहीं होता। कुछ समय बाद हम उनको बार बार टोकना शुरू कर देते हैं जिससे आपस में लड़ाइयां होने लगती हैं और अंततः आपका रिश्ता टूट जाता है इस लिए आप जैसे हो वैसे रहना बेहद जरूरी है, खुद को ना बदलें। वहीं प्रतीक्षा का कहना है कि कोई भी रिश्ता भरोसे और रिस्पेक्ट पर टिका होता है, अगर दोनों बात प्यार में नहीं होती तो वह रिश्ता बहुत जल्दी टूट जाता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को अपना प्यार दिखाने के लिए उनसे यह वादा कर सकते हैं कि आप उनपर हमेशा भरोसा करेंगे और हमेशा उनकी रिस्पेक्ट करेंगे। इससे आपका रिश्ता और ज्यादा गहरा और मजबूत होगा।

सपोर्ट और समय देने का वादा और उस पर अमल जरूरी
एक मल्टीनेशनल कम्पनी में काम कर रही आशु भटनागर कहते हैं कि मुझे लगता है कि एक औरत हमेशा चाहती है कि उसका पार्टनर हमेशा उनका साथ दे, इमोशनल और मेंटल सपोर्ट बेहद जरूरी होता है, खासतौर पर यदि समय बुरा है तो और भी अधिक । मैंने अपनी पत्नी हिना को यही वादा किया है कि चाहे हालात कितने भी बुरे क्यों ना हो मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा। मेरा कहना है कि आप अपने पार्टनर को हमेशा सपोर्ट करने का वादा प्रॉमिस डे पर कर सकते हैं।
वहीं हिना कहती हैं कि रिलेशन के कुछ समय बाद महिलाओं को यह शिकायत होने लगती है कि उनका पार्टनर उन्हें समय नहीं देता और हमेशा अपने काम में बिजी रहता हैं। हम दोनों की लाइफ स्टाइल भी कुछ ऐसी ही है कि सुबह जल्दी निकल कर वापस आते आते देर रात हो जाती है, हम कितने भी व्यस्त क्यों ना हो लेकिन वीकेंड सिर्फ हमारे लिए होता है, अपने परिवार के लिए होता हैं, आशु पूरा दिन परिवार के साथ ही बिताना पसंद करते हैं तो आप भी अपने पार्टनर को वादा कर सकते हैं कि आप उन्हें पूरा समय देंगे और खासकर जब आप फ्री होते हैं तो अपना पूरा समय उनके लिए डेडीकेट करेंगे।


हर रिश्ते में जरूरी है सम्मान और जिम्मेदारी बांटना
सम्मान हर रिश्ते की लंबी उम्र के लिए जरूरी है। प्यार के साथ-साथ साथी के प्रति सम्मान बनाए रखने का वादा कीजिए, और अपने रिश्ते को गरिमामय बनाए रखिए यह कहना है सिम्पल व्यास का। सिम्पल कहती हैं कि साथ निभाना अलग बात है और प्यार को जीवन भर सजीव बनाए रखना दूसरी। अगर आप इस प्यार को हमेशा महसूस करने के साथ-साथ अपने साथी को भी जताते रहेंगे, तो यह प्यार उम्र भर जिंदा रहेगा। तो यह वादा भी अपने साथी से जरूर करें। वहीं बलदेव कहते हैं कि प्रॉमिस डे पर वादा कर सकते हैं कि मैं सभी जिम्मेदारियों में अपने पार्टनर का समान रूप से साथ दूंगा। आपकी पार्टनर महिला है इसका मतलब यह नहीं कि घर की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। हमें उनका साथ देना चाहिए। मैंने तो यही कोशिश की है, हम अपना स्कूल संचालित कर रहे हैं, साथ ही कई सामाजिक गतिविधियों से जुडे हैं ऐसे में घर परिवार की जिम्मेदारी मिलकर उठाना ही पसंद करते हैं। इससे प्यार हमेशा बना रहता है और एक दूसरे के लिए सम्मान की भावना आती है। आप भी अपने साथी से कुछ ऐसा ही वादा करें।