जयपुर. देहरादून से आंनद विहार रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस ट्रेन का नियमित संचालन शुरू होने से पहले ही यात्रियों ने एडवांस में ही आरक्षण करा लिया है। देहरादून से 29 मई को चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए गुरुवार को उद्धघाटन के कुछ घंटे बाद ही सीट बुक होना शुरू हो गई। दोपहर 3 बजे एसी कुर्सीयान में केलव 51 सीटें ही खाली बचीं थी और एक्जीक्यूटिव एसी कुर्सीयान में केवल 8 सीटें ही बची थीं। इस तरह आगामी दिनों के लिए भी इस ट्रेन में तेजी से सीटें बुक हो रही हैं। इस ट्रेन में देहरादून से आनंद विहार तक एसी कुर्सीयान में 900 रुपए और एग्जीक्यूटिव कुर्सीयान में 1695 रुपए किराया है। वहीं आनंद विहार से देहरादून तक गाड़ी संख्या 22457 वंदे भारत एक्सप्रेस में एसी कुर्सीयान में 1065 रुपए और एग्जीक्यूटिव कुर्सीयान में 1890 रुपए रुपए किराया है। देहरादून से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 22458 में सुबह के समय चाय और नाश्ता दिया जाएगा। जबकि, शाम के समय आनंद विहार से देहरादून आने वाली ट्रेन संख्या 22457 में चाय और रात्रि का भोजन दिया जाएगा। इसलिए सुबह के किराए की अपेक्षा शाम का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 195 और कुर्सीयान का किराया 165 रुपए अधिक रहेगा। दिल्ली और देहरादून के बीच चलने वाली ये ट्रेन देश की राजधानी को देवभूमि से और तेज़ गति से जोड़ेगी। वंदे भारत से दिल्ली-देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय भी काफी कम हो जाएगा। इस ट्रेन की गति तो अपनी जगह है ही, जो सुविधाएं हैं, वो भी सफर को आनंददायक बनाने वाली हैं। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देते हुए कहा, विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ यह ट्रेन पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा अनुभवों के एक नए युग का प्रारंभ करेगी। ट्रेन स्वदेशी है और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी 4.5 घंटे में तय करेगी।