
वासु हेल्थकेयर ने किया पुष्पा पगधारे को सम्मानित
अहमदाबाद. वासु हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने इतनी शक्ति प्रार्थना गीत की गायिका पुष्पा पगधारे को सम्मानित किया। कंपनी उन्हें 1 लाख रुपये के चेक के साथ प्रशंसा का एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। निदेशक सागर पटेल ने कहा, कंपनी 11 वर्षों से इस प्रार्थना से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई है सभी वासु हेल्थकेयर सुविधाओं संयंत्रों, कॉर्पोरेट कार्यालय, अनुसंधान एवं विकास आदि में नियमित प्रार्थना का एक हिस्सा है। हमने मीडिया रिपोर्टों में पुष्पा पगधारे और उनकी वित्तीय स्थिति के बारे में जाना और मदद के लिए उनसे संपर्क करने का निर्णय लिया। पुष्पा पगधारे ने कथित तौर पर 8 भारतीय भाषाओं में 500 से अधिक गाने गाए हैं। इतनी शक्ति हमें देना दाता 1986 की फिल्म अंकुश का एक गाना है। गाने को कुलदीप सिंह ने कंपोज किया था और इसके बोल अभिलाष ने लिखे थे। जरूरतमंदों की मदद करना एक ऐसी अवधारणा है जो भारतीय संस्कृति और समाज के भीतर गहरी जड़े जमा चुकी है और एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में यह हमारा कर्तव्य भी है।
Published on:
20 Oct 2021 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
