
देवनानी का पूर्व चिकित्सा मंत्री पर बड़ा आरोप...बोले सिवाय पैसा कमाने और लूटने के और कोई काम नहीं किया
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पर जुबानी हमला बोला है। भाजपा मुख्यालय पर देवनानी ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि राजस्थान के तत्कालीन चिकित्सा मंत्री ने सिवाय पैसा कमाने और लूटने के और कोई काम नहीं किया। देवनानी ने कहा कि कोविड के समय शर्मा देश के सबसे भ्रष्टतम चिकित्सा मंत्री रहे।
उन्होंने कहा कि आरएमएससीएल के जिम्मे दवा खरीद का काम था। यह राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन भ्रष्टाचार की जड़ रहा है। आरएमएससीएल की सारी दवा खरीद की निष्पक्ष ऑडिट तीसरे पक्ष से जांच कराई जाए तो सब कुछ उजागर हो जाएगा देवनानी ने सीएम गहलोत को मोदी और आरएसएस फोबिया से ग्रसित बताया। देवनानी ने मोदी सरकार के टीककरण की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों को बचाने में केंद्र सरकार की अनाज योजना और भामाशाहों की बड़ी भूमिका रही।
अगर राजस्थान सरकार के भरोसे रहते तो बड़ी संख्या में लोगों की जान गई होती। राजस्थान सरकार ने केवल अपनी तारीफ की और केंद्र सरकार को कोसा। देवनानी ने भारतीय जनता पार्टी की कोविड-19 की उपलब्धियों को भी गिनाया और कहा कि मोदी सरकार ने नौ महीने में ही कोविड का टीका बनाया जो नामुमकिन को मुमकिन करने वाला रहा।। मोदी देश की 130 करोड़ जनता के नेता और सेवक बनकर इस दौर में उभरे हैं। आज दावे से कहा जा सकता है कि कोरोना यहां से विदाई की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विपक्ष को केंद्र सरकार का साथ देना चाहिए था, लेकिन विपक्ष ने सिवाय कोरोना वैक्सीनेशन में रोड़े अटकाने के कोई काम नहीं किया।
Published on:
12 Apr 2022 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
