12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबानी परिवार की शाही शादी में ‘राजस्थान’ के इन दिग्गजों नेताओं ने की शिरकत, जानें किस-किसको को आया न्यौता

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में 'राजस्थान' के दो दिग्गज नेता भी पहुंचे।

2 min read
Google source verification

देशभर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी सुर्खियों में बनी हुई है। इस शाही शादी में देश- दुनिया की कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। शादी में नेता और अभिनेताओं का जमावड़ा भी खूब देखने को मिला। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में राजस्थान के दो बड़े दिग्गज नेता भी पहुंचे।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शादी समारोह में पहुंची। वहीं, प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 'शुभ आशीर्वाद' कार्यक्रम में बेटे आराम पायलट के साथ पहुंचे। राजे की मुकेश अंबानी के साथ एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। तो वहीं, पायलट और उनके बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

'शादी समारोह' में सम्मिलित हुई राजे

राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे अंबानी परिवार की शाही शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंची थीं। राजे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वे देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात करते नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : अनंत अंबानी की ‘शाही शादी’ में भी दिखा रविंद्र सिंह भाटी का जलवा, जानकर हर कोई हो रहा हैरान

'आशीर्वाद सेरेमनी' में पहुंचे पायलट

इधर, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज लीडर सचिन पायलट नवविवाहित जोड़ी के 'शुभ आशीर्वाद' की रस्म में सम्मिलित हुए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पायलट अपने बेटे आराम पायलट के साथ कार से नीचे उतरते हुए दिखाई पड़ रहे है। साथ ही दोनों कार्यक्रम में अन्दर जाते नजर आ रहे है।

लोक गायक मामे खान ने दी प्रस्तुति

राजस्थान के छोटे से शहर जैसलमेर के एक गांव में रहने वाले लोक गायक मामे खान की बहुत चर्चा है। मामे खान को इस शादी में शामिल होने का न्यौता मिला। दरअसल मामे खान लोक गायक हैं और राजस्थान की संस्कृति और भाषा को विदेशों तक चमका चुके हैं। मामे खान ने शादी में प्रस्तुति भी पेश की।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन 7 जिलों की हो गई बल्ले-बल्ले, भजनलाल सरकार ने दी ये बड़ी खुशखबरी