24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वसुन्धरा राजे ने किया श्रमदान, फिर कहा-यह मज़बूत जोड़ है टूटेगा नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने श्रमिक दिवस पर अपने विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन तहसील के देवनगर गांव में श्रमदान कर मज़दूर दिवस मनाया और मज़दूरों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने राजेंद्र धाकड़ के निर्माणाधीन मकान में लगने वाले टीनशेड के पिल्लर की ईंट से चिनाई की। पूर्व सीएम ने कारीगर के हाथ से करनी ली और सीमेंट बजरी के मसाले से ईंटों की चिनाई की।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

May 01, 2023

वसुन्धरा राजे ने किया श्रमदान, फिर कहा-यह मज़बूत जोड़ है टूटेगा नहीं

वसुन्धरा राजे ने किया श्रमदान, फिर कहा-यह मज़बूत जोड़ है टूटेगा नहीं

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने श्रमिक दिवस पर अपने विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन तहसील के देवनगर गांव में श्रमदान कर मज़दूर दिवस मनाया और मज़दूरों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने राजेंद्र धाकड़ के निर्माणाधीन मकान में लगने वाले टीनशेड के पिल्लर की ईंट से चिनाई की। पूर्व सीएम ने कारीगर के हाथ से करनी ली और सीमेंट बजरी के मसाले से ईंटों की चिनाई की।

वहां काम कर रहे कारीगर और मज़दूरों ने पूर्व सीएम की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो उन्होंने कहा ‘चिंता मत कीजिए, जनता के आशीर्वाद और विश्वास का यह मज़बूत जोड़ है, टूटेगा नहीं। मजदूरों के हुनर और परिश्रम के कारण ही भारत की स्थापत्य कला पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। आप मज़दूर ही हमें चैन से सोने के लिए छत देते हैं। आप ही हो जो सबके ख़्वाबों को पूरा करते हो। आपके बिना देश का विकास संभव नहीं है।

उनके साथ उनके पुत्र व स्थानीय सांसद दुष्यंत सिंह भी थे। उन्होंने भी श्रमदान किया। घर के मालिक राजेंद्र धाकड़ और उसकी मां राधा देवी ने पूर्व सीएम व सांसद सिंह का आभार जताया। राजे ने भी मां-बेटों से वादा किया कि मकान बनने के बाद वे यहां छाछ पीने ज़रूर आएंगी। उन्होंने क़रीब दो दर्जन गांवों का दौरा किया। साथ ही दांगी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लिया।