- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का डूंगरपुर प्रवास, स्कूटी से तय किया कार तक का सफर, पूर्ववर्ती योजना की निकली स्कूटी- नहीं टाल सकीं आग्रह, अब वायरल हो रहा स्कूटी सवारी का वीडियो
जयपुर।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सोमवार को डूंगरपुर प्रवास पर रहीं। इस दौरान उन्होंने एक गर्ल स्टूडेंट के आग्रह पर स्कूटी की सवारी भी की। स्कूटी के पीछे सवार होकर भले ही उन्होंने एक कार्यक्रम स्थल से अपनी गाड़ी तक की कम दूरी का सफर किया, लेकिन उनका ये अंदाज़ चर्चा का विषय बना रहा। फिलहाल राजे की स्कूटी सवारी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है।
वहीं राजे ने अपने दौरे के दौरान स्कूटी सवारी का ज़िक्र अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी साझा किया है। उन्होंने स्कूटी सवारी की एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अर्पिता नाम की एक बालिका ने उन्हें स्कूटी की सवारी करवाने का आग्रह किया था। बाद में पता चला कि ये वही स्कूटी है जो अर्पिता को पूर्ववर्ती सरकार के दौरान चलाई गई एक योजना के माध्यम से दी गई थी।
राजे ने कहा कि जब ये पता चला कि स्कूटी उन्हीं की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान की एक योजना से दी गई है, तो वे अपने आप को स्कूटी पर बैठने से रोक नहीं सकीं। उन्होंने कहा, 'मैंने बिटिया का मान रखने के लिए स्कूटी की सवारी की और वहां मौजूद सभी बच्चियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।'
इससे पहले पूर्व सीएम डूंगरपुर के चितरी गांव में कार्यक्रम में पूर्ववर्ती सरकार की स्कूटी योजना से लाभान्वित अन्य छात्राओं से भी मिलीं। राजे ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमने स्कूटी वितरण की पहल की थी, जिससे बच्चियों को अब भी सहूलियत मिल रही है।