1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वसुंधरा राजे का तंज, सरकार जिंदा है तो जिंदा होने का एहसास कराए

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर सक्रिय नजर आ रही हैं। पार्टी आलाकमान ने उन्हें झारखंड की 4 लाेकसभा सीटाें का जिम्मा मिला है। राजे यहां सभा भी कर सकती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 09, 2023

वसुंधरा राजे का तंज, सरकार जिंदा है तो जिंदा होने का एहसास कराए

वसुंधरा राजे का तंज, सरकार जिंदा है तो जिंदा होने का एहसास कराए

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर सक्रिय नजर आ रही हैं। पार्टी आलाकमान ने उन्हें झारखंड की 4 लाेकसभा सीटाें का जिम्मा मिला है। राजे यहां सभा भी कर सकती हैं। राजे की सक्रियता को आने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। राजे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है। उन्होंने शुक्रवार को एक बार फिर गहलोत सरकार को घेरा।

सोशल मीडिया पर राजे ने लिखा कि राज्य में जिस पार्टी की सरकार है, उसके नगर अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हर कोई स्तब्ध है, सरकार मौन है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं है, तो फिर आम आदमी की सुरक्षा का जिम्मा कौन उठाएगा ? आखिर कब तक यह सरकार प्रदेश के जंगलराज पर अपने थोथे दावों का मुखौटा लगाकर घूमेगी ? सरकार जिंदा है तो जिंदा होने का एहसास कराएं।

आपको बता दें कि बारां कांग्रेस नगर अध्यक्ष और नगर परिषद के पूर्व उपसभापति गौरव शर्मा को जमीन विवाद में गोली मार दी गई थी। उनके सिर में गोली मारी गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कांग्रेस के ही दो नेताओं पर उनकी हत्या का आरोप लगा है। इसी मामले को लेकर राजे ने सरकार को घेरा है।