8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन जिलों में खोले जाएंगे वेद विद्यालय, सदन में मदन दिलावर का एलान; बोले- टीचरों का 7 हजार बढ़ेगा वेतन

शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने सदन में आदर्श वेद विद्यालय स्थापित किये जाने की घोषणा की है।

less than 1 minute read
Google source verification
madan dilawar

शिक्षामंत्री मदन दिलावर

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने शुक्रवार को संस्कृत शिक्षा की मांग व अनुदान पर बहस के दौरान वेद विद्यालयों के शिक्षकों का मानदेय से जुड़ा सवाल उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या प्रदेश में वेद विद्यालयों व वैदिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कोई विशेष नीति बनाई गई है।

शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के प्रोत्साहन एवं विस्तार के तहत रैवासा-सीकर में संचालित आदर्श वेद विद्यालय की तर्ज पर संभाग स्तर पर चरणबद्ध रूप से आदर्श वेद विद्यालय स्थापित किये जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आदर्श आवासीय वेद विद्यालय खोले जाने हेतु प्रथम चरण में कोटा, जयपुर, अजमेर एवं जोधपुर संभाग में संस्कृत विभाग के अन्तर्गत वेद विद्यालय खोले जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

अध्यापकों का बढ़ाया जाएगा मानदेय

वहीं, निर्दलीय विधायक युनुस खान ने सदन में वेद विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को कम मानदेय का मुद्दा उठाया। जिसके जवाब में मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 में वेद विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के मानदेय 8000 से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह किये जाने की घोषणा की है। इसकी वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : चौमूं, शिवदासपुरा, बस्सी को बनाए सैटेलाइट टाउन’, बीजेपी MLA ने सदन में उठाया मुद्दा