
Veena Modani In Rajasthan Form s Online Event Series Sumiran
इमरान शेख/जयपुर
कोराेना लॉकडाउन ( coronavirus Lockdown ) के दाैरान आर्ट एंड कल्चर की एक्टीविटीज बंद हाेने की वजह से पिछले दिनाें शुरू हुई राजस्थान फाेरम ने संगीत के कार्यक्रमाें की ऑनलाइन सीरीज सुमिरन की तीसरी कड़ी में रविवार काे जानी-मानी गायिका और राजस्थान गाैरव अवार्ड से सम्मानित वीणा माेदानी संगीत प्रेमियाें से रूबरू हुईं। श्रीसीमेंट और रघु माला माथुर चैरिटी ट्रस्ट समर्थित इस सीरीज में वीणा ने भक्ति की सगुण और निर्गुण भक्ति धारा की रचनाओं के अलावा कई लाेकप्रिय भजनाें काे भी अपनी सुरीली और पारदार आवाज के जरिए प्रस्तुति का माध्यम बनाया। वीणा माेदानी की पहचान प्रदेश में जूनियर आशा भाैंसले के रूप में की जाती है। गायकी के क्षेत्र में अनेक पुरस्काराें से नवाजी जा चुकी वीणा माेदानी काे इसी साल जनवरी में फिल्म अभिनेता प्रेम चाैपड़ा ने वाॅयस ऑफ राजस्थान अवार्ड से भी सम्मानित किया था।
इन रचनाओं से रचा आध्यात्मिक परिवेश
कार्यक्रम की शुरुआत वीणा ने चर्चित भक्ति रचना सत्यं शिवम सुंदरम से की। इसके बाद उन्हाेंने इतनी शक्ति हमें देना दाता, ताेरा मन दर्पण कहलाए, ऐ मेरे वतन के लाेगाें, दमादम मस्त कलंदर, श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, हे राम हे राम, ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे, रुक जाना नहीं तू कहीं हार के जैसी रचनाओं से करीब पचास मिनट तक ऑनलाइन कार्यक्रम देख रहे लाेगाें काे बांधे रखा। इस दाैरान लाेगाें ने अपने कमेंट्स लिखकर उनकी प्रस्तुति की सराहना भी की।
अगली कड़ी 14 काे
राजस्थान फाेरम की एग्जीक्यूटिव सैक्रेटरी अपरा कुच्छल ने बताया कि लाॅक डाउन के इस परीरियड में कलाकाराें काे प्रमाेट करने एवं संगीत प्रेमियाें काे घर बैठे स्तरीय संगीत से रूबरू कराने के लिए फेसबुक ऑनलाइन इवेंट्स की सीरीज की शुरुआत की है। इसकी आगामी कड़ी में 14 अप्रेल काे शाम 5.30 से 6.30 बजे तक डाॅ. गाैरव जैन और दीपशिखा जैन के प्रेरक गीताें और भजनाें का कार्यक्रम आयाेजित किया जाएगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
13 Apr 2020 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
