24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक सिक्युरिटी के दौरान सोते सुरक्षाकर्मी की फोटो हुई वायरल

सीओ राघवेंद्र मिश्र ने कहा कि बैंक ड्यूटी के समय बैंक छोड़कर ऐसी जगह पर सोना गंभीर मामला है। इस मामले कार्रवाई करने की भी बात उन्होंने कही।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Apr 26, 2016

homegurad

homegurad

अंबेडकरनगर. बैंकों में सुरक्षा की कमी के चलते आए दिन वारदातें होती रहती हैं। इसी के चलते बैंकों में पुलिस और होमगार्डों की तैनाती बैंक संचालन के दौरान की जाती है, लेकिन यदि यही सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी के समय सोने चले जाएं तो फिर बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है।

यह फोटो टांडा कोतवाली में तैनात होमगार्ड के प्लाटून कमांडर राम केवल वर्मा की है। उनकी पंजाब नेशनल बैंक में सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई थी। पंजाब बैंक की ब्रांच छज्जापुर में लगी ड्यूटी और उसके ठीक सामने पुलिस चौकी। अब प्लाटून कमांडर को नींद आ जाए तो क्या किया जाए।

इस मौके का फायदा उठाकर प्लाटून कमांडर ड्यूटी छोड़कर पुलिस चौकी पहुंच गए और वहां पड़े तख्त पर आराम से सोते रहे। इस दौरान बैंक की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई। बहरहाल उनकी ड्यूटी के समय सोने की फोटों कुछ लोगों के कैमरे में कैद हो गईं। इस संबंध में सीओ राघवेंद्र मिश्र ने कहा कि बैंक ड्यूटी के समय बैंक छोड़कर ऐसी जगह पर सोना गंभीर मामला है। इस मामले कार्रवाई करने की भी बात उन्होंने कही।

ये भी पढ़ें

image