16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन चुराने वाला बदमाश गिरफ्तार

एक बाइक बरामद

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 12, 2021

dig-thag_1.jpg

विश्वकर्मा थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की हैं। वाहन चोरों को पकड़ने के लिए विश्वकर्मा, मुरलीपुरा और हरमाड़ा के आस-पास सक्रिय चोर गिरोह के बारे में विशेष इनपुट मिला था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि जफरूद्दीन (29) पुत्र आसीन खान जुरहरा भरतपुर का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि वाहन चोरी की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में एक कार्ययोजना बनाई गई। सादा वस्त्रों में जाब्ता और प्राइवेट वाहन पर रात्रि में वर्दी वाले लोग लगाए गए। पुलिस ने एक सप्ताह तक दिन रात मेहनत कर करीब 50 स्थानों से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया तो भरतपुर से वाहन चोरों का सक्रिय होना पाया गया। इस पर पुलिस ने जानकारी जुटाई तो वाहन चोरी में सरजीत, केशव और जफरूरद्दीन का होना पाया गया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आरोपी जफरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य वाहन चोर भूमिगत हो गए। पुलिस को जुरहरा थाना इलाके से बदमाशों के पकड़ने के लिए परेशानी आती है, स्थानीय लोग बदमाशों का पूरा सहयोग करते हैं। पुलिस अब चोरी के वाहनों की बरामदगी के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।