
नशे के लिए करते थे वाहन चोरी, दो गिरफ्तार, अपहरण मामले में फरार चल रहे बदमाश को भी दबोचा
सांगानेर थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अपहरण के मामले में फरार चल रहे बदमाश को भी धर दबोचा। एडिशनल डीसीपी (पूर्व) अवनीश कुमार ने बताया कि 5 अगस्त को शिव पार्वती नगर मानसरोवर निवासी देवेन्द्र कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया था।
जिसमें बताया कि 3 अगस्त 2021 को उसने अपनी बाइक टोक रोड बणी ढणी होटल के सामने खड़ी की थी। जिसे वहां से कोई चोरी करके ले गए। इसी तरह 4 मार्च को गणेश नगर सांगानेर निवासी शकुन्तला देवी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसकी 16 साल की बेटी घर नहीं पहुंची। काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी महेन्द्र सिंह, एसआई हीरालाल, हैड कांस्टेबल सूरजमल, बाबूलाल, कांस्टेबल केदारमल, मुकेश, नरेश के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।
इस तरह पकड़े आरोपी
टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक पर दो आरोपी घूम रहे है। पुलिस ने मालपुरा गेट निवासी गणपत बैरवा और प्रताप नगर सांगानेर निवासी मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह दूसरी कार्रवाई में नाबालिग के अपहण मामले में फरार चल रहे आरोपी सपोटरा करौली निवासी राजेश मीणा को करौली से गिरफ्तार कर लिया।
नशा करने के शौकीन है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी स्मैक पीने के आदि है। नशा करने के लिए स्मैक खरीदने के लिए चोरियां करते है। बदमाशों ने पहले सांगानेर और प्रताप नगर थाना इलाके से चोरियां की थी। उसके बाद वह जेल चले गए। आरोपी चोरी की बाइक बेचने के लिए सेक्टर 35 की पुलिया पर खड़े थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया।
Published on:
27 Mar 2023 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
