
जयपुर। महिला अपराध के मामलों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज है। मणिपुर की घटनाओं की तुलना राजस्थान से करने पर कांग्रेस लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं, अब इस मामले में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने भी बीजेपी पर हमला बोला है। डिसूजा ने कहा कि महिला अपराध के मामलों में बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
डिसूजा ने शनिवार को पीसीसी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मणिपुर में पिछले 2 माह से लगातार जातीय हिंसा हो रही है, महिलाओं को निर्वस्त्र करके उनकी परेड कर करवाई जा रही है और प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी घटनाओं पर कार्रवाई करने की बजाए मणिपुर की तुलना राजस्थान से कर रहे हैं जो देश की महिलाओं का अपमान है।
राजस्थान में 5 फ़ीसदी कम हुए महिला अपराध
डिसूजा ने कहा कि बीजेपी के यह दावे गलत है कि राजस्थान में महिला अपराध के मामले सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिला अपराधों के मामले में सभी थानों को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं, इसका यह मतलब यह नहीं है कि यहां पर महिला अपराध के मामले ज्यादा हैं। पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कार्यकाल और गहलोत सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल की तुलना करें तो यहां पर पिछली सरकार के मुकाबले 5 फीसदी अपराध के मामलों में कम हुए हैं। वसुंधरा सरकार में तो महिलाओं की एफआईआर तक दर्ज नहीं होती थी।
भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस की जीरो टॉलरेंस की नीति
नेटा डिसूजा ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कहा कि गहलोत सरकार की नीति भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है, इसीलिए यहां पर करप्शन के मामलों पर सबसे ज्यादा कार्रवाई हो रही है, चाहे फिर वो कांग्रेस से जुड़े लोग ही क्यों न हो, भाजपा शासित राज्यों में आज तक किसी भी नेता पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई नहीं हुई है। इससे पहले जयपुर पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित हुए कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष राखी गौतम के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत की और पदाधिकारियों की बैठक ली।
वीडियो देखेंः- खतरे में Mayor Munesh Gurjar की कुर्सी | देना पड़ेगा इस्तीफा..! | Munesh Gurjar ACB Trap | ACB Trap
Published on:
05 Aug 2023 09:40 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
