
वेटरनरी एम्पलॉइज का होगा वैक्सीनेशन
जयपुर, 4 मई
कोविड के दौर में फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline worker) के रूप में लगातार काम कर रहे सभी वेटरनरी एम्पलॉइज (Veterinary Employees) का विभाग वैक्सीनेशन करवाएगा। साथ ही राज्य की सभी जिलों की वेटरनरी इंस्टीट्यूट्स (Veterinary Institutes) को पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर्स और ग्लव्ज आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। जिससे वहां कार्यरत एम्पलॉइज की सुरक्षा पुख्ता की जा सके। विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ.आनंद सेजरा ने इस संबंध में सभी संभागीय अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक और उपनिदेशकों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि वह कोविड से बचाव के लिए तत्काल प्रभाव से अपने एम्पलॉइज का वैक्सीनेशन करवाए जाने की कार्यवाही करें। इस संबंध में मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट को एनिमल हसबैंड्री डिपार्टमेंट के एम्पलॉइज का वैक्सीनेशन प्राथमिकता से किए जाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।।
सुरक्षा संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
वेटरनरी इंस्टीट्यूट्स में सुरक्षा संसाधनों के अभाव को देखते हुए उन्होंने संभागीय अधिकारियों को लताड़ भी लगाई है। अधिकारियों को दिए गए निर्देश में उन्होंने कहा कि राजधानी के पांच बत्ती स्थित स्टेट डिजीज राज्य रोग निदान केंद्र से निर्धारित मात्रा में पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर और ग्लव्ज आदि लेने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अधिकारियों ने 13 दिन गुजरने के बाद भी अब तक इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। उन्होंने अधिकारियों को यह सभी संसाधन तुरंत प्रभाव से सभी पशु चिकित्सा संस्थाओं में उपलब्ध करवाने के लिए कहा है।
Updated on:
04 May 2021 05:58 pm
Published on:
04 May 2021 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
