28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video: गुलदाउदी पर महंगाई की मार, राजस्थान यूनिवर्सिटी में 150 रुपए में मिलेगा पौधा, जानें कब से शुरू होगी बिक्री

गुलदाउदी एग्जीबिशन में 40 से ज्यादा वैरायटी के गुलदाउदी के फूल शहरवासियों को लुभा रहे हैं। विश्वविद्यालय कैंपस में बनी नर्सरी में गुलदाउदी के पौधों को निहारने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक सहित शहरवासी पहुंच रहे हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Dec 08, 2024

जयपुर। हर साल की तरह एक बार फिर राजस्थान विश्वविद्यालय गुलदाउदी से गुलजार हो रही है। तीन दिवसीय 38वीं गुलदाउदी एग्जीबिशन में 40 से ज्यादा वैरायटी के गुलदाउदी के फूल शहरवासियों को लुभा रहे हैं। विश्वविद्यालय कैंपस में बनी नर्सरी में गुलदाउदी के पौधों को निहारने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक सहित शहरवासी पहुंच रहे हैं। पहले एक पौधा 100 रुपए में बेचा जाता था। इस बार एक पौधा 150 रुपए में बेचा जाएगा। बढ़ती महंगाई को देखते हुए एक पौधे पर 50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। इसकी बिक्री 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे से होगी। इस बार इन पौधों की ब्रिकी से होने वाले इनकम का 50 प्रतिशत हिस्सा नर्सरी को ही मिलेगा और 50 प्रतिशत हिस्सा विवि को जाएगा। इस बार एग्जीबिशन में 30 से 40 प्रकार की वैरायटी के 5 से 6 हजार पौधे प्रदर्शित किए गए हैं। यहां 19-19 पौधों के 108 गोले बनाए गए हैं। एग्जीबिशन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इनको एक अलग पैटर्न में रखा गया है।