जयपुर

vibrate fashion week 2019: डेजी शाह पिंकसिटी में आज बिखरेंगी अपनी अदाओं का जलवा

-पिंकसिटी में वाइब्रेंट इंडिया फैशन वीक का आगाज-डिजाइनर्स ने शोकेस किए लेटेस्ट डिजाइन-इंडो-वेस्टर्न स्टाइल से दिखाई एक्सपेरिमेंटल क्रिएटिविटी

less than 1 minute read
Aug 29, 2019
vibrate fashion week 2019

जयपुर। vibrate fashion week 2019: रंग-बिरंगी रोशनी के बीच देशभर के 12 डिजाइनर्स के लेटेस्ट कलेक्शन के साथ इंडो-वेस्टर्न डिजाइन की खूबसूरती बिखेरते कलेक्शन ने जयपुराइट्स का दिल जीत लिया। आश्रम मार्ग स्थित एक होटल में 'वाइब्रेंट इंडिया फैशन वीक' का आगाज हुआ। आज शो में एक्ट्रेस डेजी शाह ( Daisy Shah ) रैंप वॉक ( ramp walk ) करेंगी। इससे पहले देशभर में अपनी खास पहचान रखने वाले डिजाइनर्स के कलेक्शन में वेस्टर्न के साथ एक्सपेरिमेंटल टच ने भी अट्रेक्ट किया, प्रिंट से लेकर नेट व लोरल थीम कलेक्शन में खास रही। शो में दिल्ली की डिजाइनर सनलिसा पटेल का कलेक्शन खास रहा, इसमें मिस इंडिया वल्र्ड 2018 अनुकृति वास ने अपने रैंपवॉक ( ramp walk ) से खासी सुर्खियां बटोरीं। बेंगलूरु के डिजाइनर नवीन कुमार के कलेक्शन में अलग-अलग स्टाइल के अटायर ने फैशन लवर्स से तालियां बटोरी। जयपुर के फैशन इंस्टीट्यूट की ओर से रॉयल अफेयर्स कलेक्शन में इंडो-वेस्टर्न डिजाइनंस से अपनी क्रिएटिविटी को दर्शाया। शो की डायरेक्टर और डिजाइनर ज्योति वैष्णव ने बताया कि शो में डिजाइनर मीनाक्षी आहूजा और हिमांगी के कलेक्शन में ब्लॉक प्रिंट्स, खादी और हैंडक्रा टेड डिजाइंस ने सभी का ध्यान खींचा। आखिरी दिन आठ डिजाइनर्स के कलेक्शन को शोकेस किया जाएगा।

Published on:
29 Aug 2019 02:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर