
कुछ लोग देश की तरक्की को नहीं पचा पा रहेः धनखड़
जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार 27 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएंगे। इस दौरान धनखड़ हेलीकॉप्टर से दिल्ली से झुंझुनूं जिले के लोहार्गल पहुंचेंगे और प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह रानी सती मन्दिर जाएंगे। उपराष्ट्रपति सैनिक स्कूल झुंझुनूं पहुंचेंगे जहां वह स्कूल के शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे ।
दरअसल धनखड़ खुद सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं और पिछले हफ्ते वह चित्तौड़गढ़ स्थित अपने स्कूल भी गए थे । इसके बाद उपराष्ट्रपति जयपुर पहुंचेंगे जहां वह राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे । यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति का जयपुर के राजभवन का दौरा करने का भी कार्यक्रम है ।
Published on:
25 Aug 2023 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
