
अब शहरों की तर्ज पर विकसित होंगे गांव, हर गांव का बनेगा 'विलेज मास्टर प्लान'
शहरी मास्टर प्लान की तर्ज पर अब हर गांव का विलेज मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। मास्टर प्लान बनने से गांवों के विकास को जहां रफ्तार मिलेगी, वहीं, सुनियोजित ढंग से गांव का विस्तार हो सकेगा। यह मास्टर प्लान 2050 तक की संभावित आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा। सरदारशहर में उपखंड के हर गांवों में आने वाले 30 वर्ष की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जमीन चिन्हित की जाएगी। इसके लिए वर्तमान भूमि का नक्शा तैयार करने के साथ ही प्रस्तावित प्लान का नजरी नक्शा पटवारियों के सहयोग से तैयार किया जाएगा।
ग्राम पंचायत का मास्टर प्लान तैयार करने का दायित्व ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ट सहायक और पंचायत प्रसार अधिकारी का होगा। इसके अतिरिक्त वर्तमान स्थिति का नजरी नक्शा तैयार कर प्रस्तावित भूमि को नजरी नक्शे में दर्शाया जाएगा। 31 दिसम्बर तक हर ग्राम का विलेज मास्टर प्लान बनाने के लिए भूमि चिन्हित करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं प्रत्येक ग्राम के विलेज मास्टर प्लान का ई-पंचायत पोर्टल पर अपडेट करना होगा। ऐसे में सरदाशहर पंचायत समिति की 50 ग्राम पंचायत के गांवों की स्थिति में सुधार होगा।
विलेज मास्टर प्लान तैयार करने का खर्च पंचायतों को प्राप्त अनुदान राशि से प्रशासनिक मद की राशि से किया जाएगा। वहीं चिन्हित की जाने वाली जमीन को यथा समय स्वीकृत करने की कार्रवाई अलग से की जाएगी। भविष्य के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आबादी विस्तार, खेल सुविधा, सड़क और दूसरी विकास की आवश्यकताओं का आकलन पहले से हो जाएगा। ऐसे में आने वाले समय में अतिक्रमण या किसी भी तरह का विवाद भी ग्राम पंचायत के सामने नहीं आएगा।
-ऐसे तैयार होगा मास्टर प्लान
ग्राम विकास अधिकारी से लेकर पंच तक की अहम भूमिका
संबंधित अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
ग्राम पंचायत स्तर पर की जाएगी बैठक
बैठक में सरपंच, संबंधित निर्वाचित जनप्रतिनिधि, पटवारी और ग्रामीण होंगे शामिल
हर गांव का अलग-अलग तैयार होगा मास्टर प्लान
बिना प्लान विकास कार्य करवाने पर होती है परेशानी
गांव की सुंदरता और सुविधा को मिलेगा बढ़ावा
Published on:
12 Nov 2019 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
