प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव है।
जयपुर। प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव है। ऐसे में सभी जिलों में आचार संहिता का पालन हो। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय हर संभव प्रयास कर रहे है। जयपुर की बात करे तो सबसे ज्यादा आचार संहिता का उल्लघंन होने पर मालवीय नगर में शिकायतों का निस्तारण करना सामने आ रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सी-विजिल एप के माध्यम से दर्ज होने वाली शिकायतों पर 100 मिनट में कार्यवाही की जा रही है। जयपुर में अब तक एक हजार से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगने से अब तक सी-विजिल एप पर 1 हजार 52 शिकायतें दर्ज हुई है। इनमें से 684 शिकायतों का निस्तारण जिला नियंत्रण कक्ष स्तर पर ही कर दिया गया। जबकि 368 शिकायतों का निस्तारण रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर किया गया है। जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 88 शिकायतों का निस्तारण किया गया है।
आचार संहिता का उल्लंघन रोकने में कारगर है सी-विजिल एप..
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सी-विजिल एप तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से आमजन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। नागरिक उल्लंघन की शिकायत का फोटो या वीडियो बनाकर एप पर अपलोड करते हैं। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सत्यापन के बाद फील्ड यूनिट को शिकायत भेजी जाती है। उसके बाद फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम देती है। और शिकायत के निस्तारण की रिपोर्ट जिला नियंत्रण कक्ष को भेजी जाती है और रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा वस्तुस्थिति की जानकारी दी जाती है।