
सीएए को लेकर दिल्ली में हिंसा, हैंडकांस्टेबल की मौत
सीएए को लेकर दिल्ली में हिंसा, हैंडकांस्टेबल की मौत
भजनपुरा में पेट्रोल पंप और डीसीपी की गाड़ी को लगाई आग
37 पुलिसकर्मियों सहित कई प्रदर्शनकारी घायल
दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी और उसके समर्थन में उतरे लोग आमने सामने हो गए। इसके बाद हुई मारपीट और हिंसा में पुलिस के एक हैंडकांस्टेबल की मौत हो गई और डीसीपी घायल हो गए, वहीं एक प्रदर्शनकारी की भी मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने भजनपुरा में पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया और डीसीपी शाहदरा की गाड़ी में आग लगा दी।
दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर उस वक्त बवाल मच गया जब मौजपुर में CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने हो गए। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। इसके बाद नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के तनाव वाले क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। इस घटना के बाद दिल्ली में अफवाहों के दौर शुरू हो गए। खजूरी खास इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है। इस प्रदर्शन में 37 पुलिसकर्मियों के के घायल होने की सूचना है। वहीं दो दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों का इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है।
दिल्ली में हुई इस हिंसा के बाद कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में आज पूरा दिन हिंसा से भरा रहा। हिंसा से सिर्फ और सिर्फ आम जनता और देश का नुकसान होता है। इसे रोकने की जिम्मेदारी हम सबकी है। यह देश महात्मा गांधी का देश है , शांति का देश है। उन्होंने दिल्लीवासियों से शांति की अपील की।
हिंसा के बाद दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने उपराज्यपाल से भी बातचीत की। इस मामले में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह घटना गलत है। जानबूझकर इस मामले को भड़काया जा रह है। लोकतंत्र के दायरे में रहकर अपनी भावनाओं को जाहिर करना चाहिए। दो महीना नेशनल हाईवे बंद किया तब भी हमने रुकावट नहीं की। आज पत्थर मार रहे हैं, आगजनी कर रहे हैं, सरकार इसको टालरेट नहीं करेगी और सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि हमने अतिरिक्त फोर्स लगाई है और गृह मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है। ट्रंप के दिल्ली में रहते हुए इस तरीके का षड्यंत्र करना, इसका जवाब राहुल गांधी को देना चाहिए और CAA का खिलाफत करने वालों को देना चाहिए। ट्रंप के दौरे पर देश का इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मौजपुर हिंसा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग में मध्यस्थता की शुरुआत की। फिर पुलिस भड़काऊ नारा लगाने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को ऐसी जगहों पर जाने की अनुमति कैसे दे सकती है?
इस मामले में राहुल गांधी ने कहाकि आज दिल्ली में हुई हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने दिल्ली के नागरिकों से संयम और समझ दिखाने की अपील की है।
Updated on:
24 Feb 2020 09:14 pm
Published on:
24 Feb 2020 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
