21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की शांति की तलाश पूरी,दस दिन की विपश्यना साधना,दिल्ली लौटे

10.10 पर मौन समाप्त किया और 12.10 पर दिल्ली के लिए हो गए रवानापहले गुरुवार सुबह 6.30 पर आश्रम छोडने का था कार्य्रकमगलता रोड स्थित विपश्यना केन्द्र में बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की दस दिवसीय विपश्यना साधना हुई समाप्तटवीट करके दी साधना पूरी होने की जानकारीकेजरीवाल की दस दिन की साधना और 4 सितंबर को औवेसी के जयपुर दौरे से राजस्थान की सियासत में खलबली

2 min read
Google source verification
kejriwalcoronavirus1.jpg

अरविंद केजरीवाल।


जयपुर।
शांति की तलाश में जयपुर के गलता रोड स्थित विपश्यना आश्रम में 10 दिन की विपश्यना साधना के लिए आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बुधवार को समाप्त हो गई। आश्रम सूत्रों की माने तो बुधवार सुबह 10वें दिन 10.10 पर सीएम केजरीवाल ने अपना मौन समाप्त करके साधना पूरी की। उनका अन्य साधकों की तरह ही गुरुवार को सुबह सुबह 6.30 बजे दिल्ली जाने का कार्यक्रम था। लेकिन मौन समाप्त होने के कुछ देर बाद ही दिल्ली से फोन आया और दो घंटे बाद 12.10 मिनिट पर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सीएम केजरीवाल ने टवीट कर अपनी दस दिन की साधना समाप्त करने की जानकारी देने के लिए टवीट किया। साधना समाप्त करने के बाद केजरीवाल सभी साधकों से मिले और आश्रम में उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने वाले सेवादारों से मिले और उनको धन्यवाद दिया। केजरीवाल ने आश्रम कार्यालय में जाकर फीस की रसीद कटाई।
आश्रम से बाहर निकलते ही आए सुरक्षा घेरे में
सीएम केजरीवाल दस दिन की साधना के अंतिम दिन सुबह 4 बजे उठे ओर विश्राम कक्ष को व्यवस्थति करने से लेकर नल से पानी भरने तक सभी कार्य अपने हाथों से ही पूरे किए। आश्रम के सभी लोगों से मिल कर आश्रम के मुख्यद्वार पर आए और विदाई ली। मुख्य द्वार से बाहर निकलते ही दिल्ली और राजस्थान पुलिस के जवानों ने सीएम केजरीवाल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया।
दिल्ली पंजाब के बाद राजस्थान पर निगाह
राजस्थान में 2023 में विधान सभा चुनाव होने है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब के बाद राजस्थान पर निगाह है। दस दिन पहले जयपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टवीट कर केजरीवाल का स्वागत किया था। इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था।
औवेसी की सात घंटे की यात्रा से मची खलबली
4 सितंबर को एआईएमआईएम के चीफ और हैदराबाद से सांसद असुसददीन औवेसी सात घंटे की गुप्त यात्रा पर जयपुर आए। इस दौरान उनकी कुछ लोगों से मुलाकात हुई। औवेसी के दौरे ने भी राजस्थान की सियासत में अंदर तक खलबली मचा दी।