29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video: पतली क​मरिया मोरी आय, हाय… पर झूम उठे बच्चे, स्कूल बस में उछल-उछल कर लगे नाचने

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्कूल बस में बच्चों की धमाचौकड़ी का वीडियो

Google source verification

जयपुर। सोशल मीडिया पर ‘पतली कमरिया मोरी आय, हाय, हाय…’ ने एक बार फिर तहलका मचाया है। इस बार एक स्कूल बस में छोटे बच्चों ने इस गाने पर उछल कूद करते हुए जबरदस्त डांस किया। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चों का ऐसा जोश नजर आ रहा है कि उसे देखकर हर चेहरे पर स्वत: ही मुस्कान आ जाती है।

वायरल वीडियो 30 सेकंड का है। जिसमें एक बारात सड़क से गुजरती नजर आ रही है। जिसके कारण सड़क पर थोड़ा जाम लगा है। इस जाम में ही एक स्कूल बस भी वहां खड़ी है। इसी दौरान जब DJ पर ‘पतली कमरिया मोरी आय, हाय, हाय…’ वाला गाना तेज आवाज में बजता है तो स्कूल बस में मौजूद बच्चे पूरे जोश से नाचने लगते हैं। बच्चों की खुशी देख बाराती और बारात फिल्माने वाला फोटोग्राफर भी उनका वीडियो बनाने लगता है। वहीं कई महिलाएं भी बच्चों को नाचते हुए देख खुश होकर जाती नजर आती हैं। यह वीडियो किस जगह का और कब का है, इसकी अभी पूरी जानकारी नहीं है।