
Viral Video: चढ़ा रील का नशा और फिर कार लेकर रेलवे प्लेटफॉर्म पर ये क्या कर डाला !
Viral Video: रील का नशा इस कदर चढ़ा कि प्लेटफॉर्म पर कार दौड़ा दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वाकया हुआ उत्तर प्रदेश के आगरा में कैंट रेलवे स्टेशन पर। एक शख्स कार लेकर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आ गया और रील बनाई।
आगरा रेल मंडल की वाणिज्य प्रबंधक, प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार चलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। यह सुरक्षा में चूक के कारण हुआ। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रील को लेकर इतनी दीवानगी है कि पूरे देश में हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आ रही है। शॉर्ट वीडियोज और रील्स की दुनिया में धमाका मचाने के लिए लोग न जाने क्या क्या कर रहे हैं। बात राजस्थान की करें तो हाल ही यहां हवालात में भी ‘Instagram Reel’ बनाई गई और वायरल हुई।
मामला राजस्थान के झूंझनू जिले का था। जो वीडियो सामने आया था, उसमें कैदी हवालात के अंदर वीडियो बनाते नजर आए। इतना ही नहीं, रील बनाने के लिए अजमेर में एक प्रेमी युगल ने सड़कों पर सरेआम अपने प्रेम का प्रदर्शन किया। यह भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
हाल ही राजस्थान और नोयडा में देखने को मिला कि रील के लिए लोगों ने किस तरह यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। बहरहाल रील बनाना गलत नहीं है, लेकिन यह तब गलत है जब रील के चक्कर में न अपनी परवाह, न दूसरों की और न राष्ट्रीय संपत्तियों की।
Published on:
16 Mar 2023 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
