25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री की तारीफ के बाद अब बोले कांग्रेस विधायक, पायलट ही है मेरे नेता

अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करने वाले विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा : हर बात के राजनीतिक मायने नहीं होते, सचिन पायलट ही है मेरे नेता

less than 1 minute read
Google source verification
a1.jpg

जयपुर। अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करने वाले विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने मंगलवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि हर चीज में राजनीतिक रूप से नहीं देखा जाना चाहिए। मेरे नेता सचिन पायलट ही है और हमेशा रहेंगे। गुर्जर ने यह सफाई सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। विधायक ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ अपनी फोटो ट्वीट करके लिखा कि : हर बात के राजनीतिक मायने नहीं होते हैं। मेरा नेता मेरा अभिमान, साथ था साथ हूं और साथ रहूंगा। सचिन पायलट जिंदाबाद।

ये किया ट्वीट

एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विधायक ने लिखा : प्रदेश के मुखिया और वर्तमान में पीडब्ल्यूडी विभाग देख रहे माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मेरे क्षेत्र की सड़क के शिलान्यास के लिए मैंने आभार व्यक्त किया था। मैं मेरे क्षेत्र की जनता के कामों को हमेशा प्राथमिकता देता रहूँगा। लेकिन राजनीति मैं मुझे स्थापित करने वाले और मेरे बुरे वक़्त में हाथ पकड़कर राजनीति में आगे बढ़ाने वाले मेरे मार्ग दर्शक सचिन पायलट जी मेरे नेता थे, हैं और सदैव रहेगें। किसी को भी इस सत्य के बारे में आशंका व्यक्त करने की या पुनर्विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

इसलिए देनी पड़ी सफाई
गौरतलब है कि विधायक इंद्राज गुर्जर सचिन पायलट के खेमे से आते हैं। उन्होंने सोमवार को विराटनगर से चिलपली मोड सड़क के सुधार कार्य का वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की थी। इस घटनाक्रम के कई सियासी मायने निकाले जा रहे थे। मुख्यमंत्री के खेमे ने उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया था।

मुख्यमंत्री की तारीफ में ये बोले थे विधायक