19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में अब वर्चुअल स्कूल भी, पढ़ाई ऑनलाइन, परीक्षाएं ऑफलाइन

कोरोना काल से सीख लेकर राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला रही है। नए सत्र (2023-24) से राज्य में वर्चुअल स्कूल शुरू होंगे। शिक्षा विभाग इन स्कूलों को मान्यता देगा। इन स्कूलों में पढ़ाई तो ऑनलाइन होगी, लेकिन परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल जाना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
fdf.jpg

कोरोना काल से सीख लेकर राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला रही है। नए सत्र (2023-24) से राज्य में वर्चुअल स्कूल शुरू होंगे। शिक्षा विभाग इन स्कूलों को मान्यता देगा। इन स्कूलों में पढ़ाई तो ऑनलाइन होगी, लेकिन परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल जाना होगा।

वर्चुअल स्कूलों की मान्यता रजिस्टर्ड शैक्षिक तकनीकी संस्थाओं को दी जाएगी। संस्थाओं को किसी भी निजी स्कूल से एमओयू करना होगा। इसकी शुरुआत अभी सिर्फ गैर सरकारी स्कूलों से की जा रही है। विभाग ने ऐसे स्कूलों को मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसकी विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की गई है। अब तक मिले आवेदनों में से तीन संस्थाओं का चयन कर लिया गया है। शेष पर प्रक्रिया जारी है।

शिक्षा विभाग के इस फैसले पर निजी स्कूलों ने आपत्ति जताई है। हाल ही निजी स्कूलों की हुई एक बैठक में सरकार के इस निर्णय का विरोध किया गया था। इनका तर्क है कि वर्चुअल स्कूल खुलने का असर ऑफलाइन स्कूलों पर पड़ेगा और छात्रों की नींव कमजोर होगी।

इस आधार पर दी जाएगी मान्यता

शिक्षा जगत में नवाचार

कोविड के दौरान भी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किए हैं। राजस्थान में सरकार का यह बड़ा कदम है। विद्यार्थियों को अब वर्चुअल और ऑफलाइन दोनों के विकल्प मिलेंगे। घर बैठे बच्चों को शिक्षा मिलेगी। बी.डी. कल्ला, शिक्षामंत्री