
पधारो म्हारे देश: पावणों से गुलजार हुआ राजस्थान का यह शहर, राजस्थानी परंपरा से हो रहा स्वागत, देखें वीडियो
जयपुर। प्रदेश में रविवार से नया पर्यटन सीजन शुरू हो गया है। प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों, होटलों में पहुंचने वाले पावणों का राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया जा रहा है। पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार इस बार आगामी मार्च तक राज्य का पर्यटन व्यवसाय 50 हजार करोड़ रुपए के पार जा सकता है।
जयपुर के आमेर महल, हवामहल, अल्बर्ट हॉल सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर आने वाले पावणों का राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया जा रहा है। देश-विदेश से आने वाले सैलानियों की पहली पसंद आमेर महल और दूसरी पसंद हवामहल है। नया पर्यटन सीजन 1 अक्टूबर से शुरू होता है और 31 मार्च को खत्म होता है। अक्टूबर से ही तापमान कम होना शुरू हो जाता है। पर्यटक राजस्थान में अक्टूबर से मार्च के बीच सर्दी का मौसम होने से घूमना आना पसंद करते हैं।
80 प्रतिशत बुकिंग 25 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि देशी-विदेशी पर्यटकों का राजस्थान आने का सिलसिला अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगा। लेकिन होटलों की 80 फीसदी बुकिंग 25 दिसंबर से 7 जनवरी तक की हैं।
Published on:
03 Oct 2023 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
